Loading election data...

बिहार चुनाव: पूर्व सांसद व बाहुबली आनंद मोहन को सहरसा जेल से लाया जाएगा भागलपुर, चुनाव प्रभावित करने की आशंका

बिहार चुनाव 2020 के मद्देनजर प्रशासन भी अपने तरफ से पूरी मजबूती से तैयारी करने में जुटा हुआ है. जिस क्रम में सहरसा मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को बिहार के दूसरे जेल में शिप्ट करने का फैसला लिया गया है. उन्हें विधानसभा चुनाव को देखते हुए सहरसा से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 12:09 PM
an image

बिहार चुनाव 2020 के मद्देनजर प्रशासन भी अपने तरफ से पूरी मजबूती से तैयारी करने में जुटा हुआ है. जिस क्रम में सहरसा मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को बिहार के दूसरे जेल में शिप्ट करने का फैसला लिया गया है. उन्हें विधानसभा चुनाव को देखते हुए सहरसा से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जाएगा.

भागलपुर जेल में शिफ्ट किए जाएंगे आनंद मोहन 

जानकारी के अनुसार,सहरसा मंडल कारा में सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन को भागलपुर जेल में लाने की तैयारी चल रही है. उन्हें बुधवार को यहां शिफ्ट किया जाएगा.जिसे लेकर जेल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

आनंद मोहन की पत्नी को राजद ने बनाया है उम्मीदवार 

मालूम हो कि पूर्व सांसद आनंद मोहन ङीएम जी कृष्णय्या हत्या कांड मामले में जेल में बंद है. इधर राजद ने आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद को इस बार सहरसा से अपना उम्मीदवार बनाया है. सहरसा सीट के लिए तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को मतदान होना है.

Also Read: बिहार चुनाव 2020: कोरोना के खतरे को देख पीएम मोदी की सभा में बनेगा आइसोलेशन एरिया, इस तरह रखी जाएगी सावधानी…
चुनाव को प्रभावित करने के अंदेशा 

पूर्व सांसद आनंद मोहन द्वारा चुनाव को किसी भी तरह प्रभावित करने के अंदेशे के मद्देनजर उनको ज़िले के बाहर के जेल में शिफ्ट किए जाने का फैसला लिया गया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Exit mobile version