Bihar Chunav 2020: मतदान के ठीक पहले भारत-नेपाल बार्डर सील, सीमावर्ती इलाकों में सघन गश्ती अभियान जारी

भारत नेपाल सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद भारत नेपाल सीमा में सामान आने जाने की अनुमति थी उसे 72 घंटों के लिए बंद कर दी गई है. इंडो नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की 41वीं बटालियन के डेंगुजोत बीओपी और भातगॉव बीओपी तथा ताराबाड़ी बीओपी कंपनी के जवानों के द्वारा बुधवार सीमावर्ती इलाकों का सघन गश्ती अभियान इंस्पेक्टर प्रेम थिनले तथा निधि पाल के नेतृत्व में चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2020 5:46 PM

भारत नेपाल सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद भारत नेपाल सीमा में सामान आने जाने की अनुमति थी उसे 72 घंटों के लिए बंद कर दी गई है. इंडो नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की 41वीं बटालियन के डेंगुजोत बीओपी और भातगॉव बीओपी तथा ताराबाड़ी बीओपी कंपनी के जवानों के द्वारा बुधवार सीमावर्ती इलाकों का सघन गश्ती अभियान इंस्पेक्टर प्रेम थिनले तथा निधि पाल के नेतृत्व में चलाया गया.

सघन गश्ती अभियान इंडो नेपाल सीमा पर स्थित पिलर संख्या 100/5 से 102 तक एसएसबी के जवानों के गश्ती दल के द्वारा की गई. 7 नवंबर को होने बाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसबी द्वारा सुरक्षा के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्र में गहन चौकसी बढ़ा दी गई है. हर जगह पैनी निगाह बनाई हुई है. असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी की जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में कोई भी खलल उत्पन्न न हो जिसको लेकर सीमा पर लगातार सघन गश्ती अभियान 41वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा चलाया जा रहा है.

इस संबंध में डेंगू जोत कंपनी इंस्पेक्टर प्रेम थिनले ने बताया कि एसएसबी और नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवानों के बीच सूचनाओं का अदान प्रदान करने तथा सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचलने को लेकर संयुक्त पेट्रोलिंग की जा रही है. ताकि भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे सके. उन्होंने कहा कि आए दिन सीमा क्षेत्रों से मवेशी, मादक प्रदार्थ सहित अन्य तस्करी के सामानों को सीमा पार कराने के लिए तस्कर अलग-अलग तरकीबों का सहारा लेते रहते़. इस मौके पर एसएसबी के महिला और पुरुष जवान के साथ-साथ एसएसबी के इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर मौजूद रहे़.

Also Read: Bihar Election 2020: मधेपुरा में आज थम जाएगा चुनाव के प्रचार का शाेर, जानें हर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों का संपर्क नंबर…

Posted by: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version