Bihar Chunav 2020: इंटर पास करने पर छात्रों को स्कूटी और मोटरसाइकिल देंगे पप्पू यादव, जानें क्यों कहा राजनीति से लूंगा संन्यास…

Bihar Chunav News: अगर मेरी सरकार बनी तो इंटर पास हर छात्राओं को स्कूटी और छात्र को मोटरसाइकिल दूंगा. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने छपरा में पानापुर प्रखंड के कोंध भगवानपुर स्थित खेल मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा में कही.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2020 9:27 AM

Bihar Chunav 2020, Pappu Yadav News: अगर मेरी सरकार बनी तो इंटर पास हर छात्राओं को स्कूटी और छात्र को मोटरसाइकिल दूंगा. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने छपरा में पानापुर प्रखंड के कोंध भगवानपुर स्थित खेल मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा में कही. बिहार इलेक्शन 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

एनडीए एवं महागठबंधन पर प्रहार

उन्होंने एनडीए एवं महागठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि कोरोना काल में दोनों दलों के नेता बिलों में दुबके हुए थे. एक पप्पू यादव ही इस घड़ी में प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों के बीच खड़ा रहा .

केंद्र सरकार पर किया प्रहार

केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि आज अंबानी की संपत्ति उनतीस प्रतिशत बढ़ गयी जबकि गरीबों की हालत और बदतर हो गयी है. रेलवे के निजीकरण से रेलयात्रा गरीबों की पहुंच से दूर हो गयी है.

Also Read: राजद ने की तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, हेलिकॉप्टर से होने वाले हादसे की जताई आशंका
राजनीति से संन्यास लेने पर कही ये बातें…

उन्होंने प्रतिज्ञा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि मैं वादा करता हूं कि तीन साल के अंदर अपने वादे पूरा नहीं करने की स्थिति में राजनीति से संन्यास ले लूंगा. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से तरैया विधानसभा क्षेत्र से जाप प्रत्याशी संजय कुमार सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की. सभा को महम्मद किताबुद्दीन, रणधीर सिंह, सुबोध बाबा व मुन्ना बजरंगी आदि ने भी संबोधित किया जबकि मंच संचालन अरविंद सिंह ने किया.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version