बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1200 से अधिक नये केस मिले हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी पटना में सबसे अधिक 308 कैस दर्ज किए गए हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक बिहार में कोरोना से अब तक 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अब तख बिहार में 2 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि राज्य में रिकवरी रेट अभी भी बेहतर है.
12 हजार से अधिक एक्टिव मरीज– बिहार सरकार के अनुसार राज्य में अभी कोरोना के तकरीबन 12 हजार से अधिक मरीज एक्टिव हैं .जबकि राज्य में रिकवरी रेट 94 फीसदी से अधिक है. बिहार के चुनावी मौसम में कोरोना की रफ्तार बढ़ना चिंताजनक है.
तीन फेज में चुनाव- बता दें कि बिहार में इस साल तीन फेज में चुनाव है. पहले फेज का चुनाव 28 अक्टूबर को, दूसरे फेज का 3 नवंबर को जबकि तीसरे फेज का 7 नवंबर को चुनाव है. वहीं रिजल्ट 10 नवंबर को जारी किया जाएगा.
Posted by : Avinish Kumar mishra