Loading election data...

Bihar Chunav में खूब चल रहा है पैसों का खेल, लोकसभा चुनाव का भी टूटा रिकार्ड, जानिए कितने रुपए बरामद हुए

Bihar Chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान मंगलवार को सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2020 8:14 AM
an image

Bihar Chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान मंगलवार को सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त हो गया है. सूबे में में शाम 6 बजे तक 53.98 फीसदी वोटिंग हुई है. इस चरण में कुल 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बैलेट बॉक्स में बंद हो गया है. वहीं दूसरे चरण के मतदान के बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूबे में हुए वोटिंग के बारे में जानकारी दी.


लोकसभा चुनाव का भी टूटा रिकार्ड

मंगलवार को उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दूसरे चरण में कुल 1463 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जिनमें से 494 उम्मीदवारों की आपराधिक केस हिस्ट्री थी. उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक 65.22 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में 16.68 करोड़ और 2015 के विधानसभा चुनाव में 23.81 करोड़ बरामद किए गए थे.

Also Read: Bihar Chunav 2020: जब मंच से CM नीतीश कुमार ने जीत लिया विरोधियों का दिल, देखिए VIDEO

बता दें कि बिहार में दूसरे चरण का मतदान भी बिना किसी अप्रिय घटना का समाप्त हो गया है. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है.दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं ने कोरोना के बावजूद बढ़-चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा लिया. बिहार में कुल 38 जिलों में से 31 में मतदान हो गया है, 8 जिले जिनमें दूसरे चरण का चुनाव हुआ, वहां तीसरे चरण में भी चुनाव होगा. तीसरे चरण में 7 नवंबर को कुल 15 जिलों में मतदान होगा.

Exit mobile version