Bihar Chunav 2020 : केन्द्रीय मंत्री ने तेजस्वी को किया चैलेंज, 10 लाख नौकरियां देने के वादे पर उठाये ये सवाल

Bihar Chunav 2020 :केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 3:37 PM

Bihar Chunav 2020 : बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. नित्यानंद राय ने राजद नेता को चैलेंज करते हुए कहा कि मैं तेजस्वी यादव को किसी भी मुद्दे पर खुली बहस के लिए चुनौती देता हूं और बहस वहां होगी जहां वह चाहते हैं.


नित्यानंद राय ने राजद नेता को किया चैलेंज

नित्यानंद राय ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं तेजस्वी को खुली बहस के लिए चुनौती देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि वह 10 लाख लोगों को नौकरी देने के अपने वादे के साथ भ्रम फैला रहे हैं. भाजपा नेता ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल में आरजेडी ने क्या किया? और एक दिन में वह कैसे करेगी.

Also Read: Bihar Chunav 2020 : पुष्पम प्रिया का बड़ा ऐलान- मैं CM बनी तो सभी नेताओं और अफसर के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे

इससे पहले तेजस्वी यादव ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें चैलेंज किया था कि उन्होंने 15 साल जो भी काम किया है, वो उसपर उनसे डिबेट कर लें. मैं चाहता हूं कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर मैं और वो डिबेट करें. वहीं सोमवार को तेजस्वी ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि नीतीश कुमार ने उनके साथ गलत किया है. बता दें कि महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने की भी चुनौती दे चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version