11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव: PM के ‘भारत माता की जय’ वाले बयान पर मचा सियासी घमासान, RJD और कांग्रेस ने खोला मोर्चा

Bihar Chunav 2020 : दूसरे चरण के मतदातान के बाद महागठबंधन ने राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है साथ ही दूसरे चरण के 94 सीटों में से 65 सीट जितने का दावा भी किया है.

Bihar Chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ. सूबे में में शाम 6 बजे तक 51.99% मतदान हुआ. वहीं दूसरे चरण के मतदान के बाद महागठबंधन ने राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है साथ ही दूसरे चरण के 94 सीटों में से 65 सीट जितने का दावा भी किया है.

मीडिया से बात करते हुए राजद नेता मनोज कुमरा झा ने कहा कि हमने पहले चरण में जो लहर देखी, वह दूसरे चरण में भी जारी है. हमारा ये यकिन है कि महागठबंधन कम से कम 65 सीटें अपने नाम करेगी. हम पहले ही बहुमत के निशान को छू चुके हैं, अगले चरण में इसमें और वृद्धि होगी. वहीं कांग्रेस के पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि5 साल 6 साल आपने भारत माता के बच्चों के लिए क्या किया?आज आप इनके पीछे छुप कर वोट मांग रहे हैं. आपके लिए यह केवल एक नारा है, हमारे लिए एक जिम्मेदारी है.

Also Read: Bihar Chunav 2020: जब मंच से CM नीतीश कुमार ने जीत लिया विरोधियों का दिल, देखिए VIDEO

बिहार चुनाव के मद्देनजर कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि बिहार की जनता ने दोनों को सत्ता से बाहर करने का फैसला कर लिया है और इस बार राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी. राहुल गांधी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब लाखों मजदूर हजारों किलोमीटर का सफर पैदल तय करते हुए अपने घर आ रहे थे, तब नीतीश जी और मोदी जी कहां थे? तब मदद नहीं की और अब वोट मांगने आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें