Bihar Chunav 2020 का कांउटडाउन शुरू, पहले चरण में राजद के 19 विधायकों की दांव पर प्रतिष्ठा

Bihar Chunav 2020 :पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 28 अक्तूबर को होने जा रहा है. पहले चरण में राजद 42 सीटों पर उतरा है. खास बात ये है कि उसके 19 वर्तमान विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इसके अलावा पहले ही चरण में कई ऐसे वर्तमान विधायकों की भी प्रतिष्ठा कसौटी पर जहां उनके परिजन चुनाव मैदान में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2020 12:54 PM

Bihar Chunav 2020 : पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 28 अक्तूबर को होने जा रहा है. पहले चरण में राजद 42 सीटों पर उतरा है. खास बात ये है कि उसके 19 वर्तमान विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इसके अलावा पहले ही चरण में कई ऐसे वर्तमान विधायकों की भी प्रतिष्ठा कसौटी पर जहां उनके परिजन चुनाव मैदान में हैं.

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक 2015 में इन 71 सीटों पर 24 विधायक चुने गये थे. इमनें दो विधानसभा सीटें एेसी हैं, जहां वर्तमान विधायकों की जगह उनके परिजनों को टिकट दिये गये. यह सीटें अतरी और संदेश हैं. तीन ऐसे भी विधायक हैं, जिनकी सीटें बदल गयीं. उदाहरण के लिए ओबरा,मुंगेर और मखदुमपुर शामिल हैं. इसके अलावा करीब आठ सीटें ऐसी हैं, जहां राजद के सजातीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

Also Read: Bihar Election 2020: NDA को बढ़त, पर आसान नहीं है डगर, क्या है एक्सपर्ट की राय, Graphics के जरिए समझें पूरा आंकड़ा

Posted by : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version