Bihar Chunav 2020 : अनुच्छेद 370 पर चिदंबरम के बयान पर भड़के जावड़ेकर, पूछा- बिहार के घोषणा पत्र में कांग्रेस करेगी उल्लेख?

Bihar Chunav 2020 : केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2020 5:57 PM

Bihar Chunav 2020 : केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) के जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 लगाने वाले बयान पर प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर सवाल पूछा है. केन्द्रीय मंत्री ने पूछा कि क्या बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र में इसका उल्लेख कर सकती है?


अलगाववादी के साथ कांग्रेस- जावड़ेकर

जावड़ेकर ने शनिवार को बयान में कहा ‘पी. चिदंबरम और दिग्विजय सिंह दोनों कह रहे हैं कि धारा 370 खत्म करने का फैसला गलत था. क्या कांग्रेस ये बिहार चुनाव के घोषणा पत्र में कहेगी?’ उन्होंने कहा ‘कांग्रेस जानती है अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले का देश के लोगों ने स्वागत किया. कांग्रेस बचे-खुचे अलगाववादी के सुर में सुर मिलाकर बोल रही है.’

Also Read: Bihar Chunav 2020: बिहार चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री, जानें क्या है मामला
‘पाक की प्रशंसा करते हैं राहुल गांधी’

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता के बयान के बहाने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा ‘वो पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं, किसी भी विषय पर पाकिस्तान की प्रशंसा करना, चीन की प्रशंसा करना उनको अच्छा लगता है.’ बता दें चिदंबरम ने अनुच्छेद 370 हटाने को गलत करार देते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा था ‘कांग्रेस एक बार फिर से धारा 370 बहाल कराने, जम्मू-कश्मीर के लोगों की स्थिति और अधिकारों की बहाली के लिए दृढ़ है.’

Next Article

Exit mobile version