बिहार चुनाव : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक वोटरो को अपने पक्ष में करने में जोर लगाए हुए हैं. इसी कड़ी में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बिहार के कहलगाँव, बरहरा और चैनपुर विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया. रैली में राजनाथ सिंह ने राजद समेत पूरे विपक्ष पर हमला बोला.
लालटेन फूट गईल ह, तेल बह गईल ह
अब ना पँजा के चली ना उनकर खेल चली। pic.twitter.com/JOSoGeTbOh— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 21, 2020
कहलगांव में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर हमला बोला. रक्षामंत्री ने भोजपूरी में तंज भरे लहजे में कहा कि लालटेन फूट गईल ह, तेल बह गईल ह, अब ना पँजा के चली ना उनकर खेल चली. मतलब, उन्होंने कहा कि लालटेन फूट गई है और तेल बह गया है, अब न पंजा ( कांग्रेस) का चलेगा और ना उनका कोई खेल. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में कांग्रेस, सीपीआई और सीपीएम महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं.
रक्षा मंत्री ने NDA गठबंधन की तारिफ करते हुए क्रिकेट का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी है जैसे क्रिकेट में सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी थी. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बिहार में दूसरे शहरों से आने वाले प्रवासियों के खाते में एक-एक हजार रूपए पहुंचाया और मुफ्त अनाज भी उपलब्ध कराया. वहीं उन्होंने कहा कि जब भारत में चीन ने घुसपैठ करने की कोशिश की तो हमारे बिहार रेजिमेंट के बहादुर जवानों ने अपना बलिदान देकर इस धरती की आन-बान और शान को बचाया.