Bihar Chunav LIVE Update: तीसरे चरण के वोटिंग से पहले बिहार में जुबानी जंग हुई तेज, सीएम नीतीश का विपक्ष पर निशाना

Bihar Chunav 2020 LIVE News Update: बिहार विधानसभा के दो चरण के चुनाव हो चुके हैं और अब तीसरे चरण के लिए जोर आजमाइश जारी है. 7 नवंबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए आज से चुनावी प्रचार अभियान काफी तेज रहा. इसी क्रम में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में रैली की. वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी, सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं की आज चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 की LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2020 8:54 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Chunav 2020 LIVE News Update: बिहार विधानसभा के दो चरण के चुनाव हो चुके हैं और अब तीसरे चरण के लिए जोर आजमाइश जारी है. 7 नवंबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए आज से चुनावी प्रचार अभियान काफी तेज रहा. इसी क्रम में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में रैली की. वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी, सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं की आज चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 की LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.

लाइव अपडेट

किशनगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा कि कौन किसको देश से बाहर करेगा! ऐसा इस देश में किसी में दम नहीं है कि हमारे लोगों को, सब हिंदुस्तान के हैं सब भारत के हैं, कौन किसको बाहर करेगा साहब?

लोकल के लिए वोकल होगा बिहार - पीएम

पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार के हर जिले में ऐसे उत्पाद हैं जिनकी अपनी पहचान है. खाने-पीने की चीजें, फल-सब्जियां, पेंटिंग-हैंडीक्राफ्ट जैसी कई चीजें बिहार की पहचान से जुड़ी हैं. हर बिहारी हमेशा से लोकल के लिए वोकल रहा है. NDA इस पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.

बिहार में हमारा लक्ष्य कानून का राज बनाए रखना है - पीएम मोदी

भाजपा अध्यक्ष ने पूछा लालू यादव से सवाल

बिहार में भाजपा JDU के साथ कर रही है विश्वासघात : शिवसेना

शिवसेना के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कहा कि भाजपा पहले क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन करती है. फिर जब अपना पांव जमा लेती है. तब अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ विश्वासघात कर हराने में लग जाती है.

CM योगी का कांग्रेस पर बड़ा हमला 

CM योगी ने कहा कि मुंबई हमले के बाद भी लोग चाहते थे कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए, लेकिन कांग्रेस उस समय डर गई. जबकि पुलवामा हमले के बाद, पीएम ने कहा कि हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे और हमने यह पाकिस्तान के अंदर जाकर किया.

राहुल ने PM मोदी पर कसा तंज

बिहारीगंज में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी एक बात बताओ क्या किसान हवाई जहाज से जाकर बेचेगा या सड़क पर चलेगा, अगर सड़क पर चलेगा तो बिहार में सड़क कहां हैं?

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला.

जदयू ने दिनेश को पार्टी से निकाला

जनता दल यूनाइटेड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमएलसी दिनेश सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

रैली से पहले राहुल का वार, मजदूरों के साथ मोदी-नीतीश ने शर्मनाक बर्बरता की

बिहार में तिसरे चरण के प्रचार से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, "जब लाखों मज़दूर बहन-भाई देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार-यूपी की ओर भूखे, प्यासे पैदल चलने पर मजबूर हो गए, तब मोदी-नीतीश सरकार ने ये शर्मनाक बर्बरता की. कांग्रेस पार्टी सरकार में नहीं है, फिर भी हमने इस अत्याचार के ख़िलाफ़ मज़दूर भाइयों की मदद की. यही सच है. "

जदयू का चिराग पर पलटवार, तेजस्वी की पूंछ पकड़ के मोदी जी का हनुमान बन रहे हैं

पटना. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर जदयू ने जबरदस्त प्रहार कर दिया है. जदयू नेता अजय आलोक ने कहा है कि तेजस्वी यादव की पूंछ पकड़ के मोदी जी का हनुमान बन रहे हैं. जदयू नेता ने अपने ट्वीट में लिखा, हमने क्या किया ये देश के साथ विश्व ने भी देखा, लेकिन अंधों को नहीं दिखेगा, आप कह रहे हैं महागठबंधन का डर ? तेजस्वी की पूंछ पकड़ के मोदी जी का हनुमान बन रहे हैं. 10 नवंबर के बाद नज़र आएंगे आप ? परिवारिक युवराज का अंत इस चुनाव में तय होगा.

खुद के काम पर नहीं केवल मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं नीतीश

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर वोट मांग रही है. चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा, आदरणीय नीतीश कुमार जी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखा कर चुनाव जीतना चाहते हैं. खुद 5 साल क्या किया है यह राज़ किसी को नहीं पता. जेडीयू के नेता आते हैं और सिर्फ़ केंद्र सरकार की योजना गिनवा कर चले जाते हैं. जेडीयू ने प्रदेश को बर्बाद किया है.

सीएम नीतीश करेंगे आज छह जगहों पर प्रचार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को छह चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ठाकुरगंज विस, कोचाधामन, अररिया, रानीगंज, महिषी व मधेपुरा विस में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विस स्थित उच्च विद्यालय का मैदान, पौआखाली में होगी. सरी सभा कोचाधामन विस के फुलवारी धनसोना, तीसरी सभा अररिया जिले में अररिया विस के सुभाष स्टेडियम में होगी. चौथी चुनावी जनसभा रानीगंज विस के लालजी उच्च विद्यालय के मैदान में होगी. बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहिए प्रभात खबर.

पांचवी सभा सहरसा जिले में महिषी विस के उच्च विद्यालय का मैदान, नवहट्टा में होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा कैंप हैलीपैड पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से मधेपुरा जिले में मधेपुरा विस के रासबिहारी उच्च विद्यालय के मैदान में सभा को संबोधित करने के बाद सड़क मार्ग से ही कैंप आवास के लिए प्रस्थान करेंगे

Posted by: Utpal kant

Exit mobile version