Bihar Chunav 2020 News: किशनगंज जिला में कुल 51 प्रत्याशियों के बीच होगी टक्कर, इन दो उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस…
तीसरे चरण में हो रहे विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया में नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को किशनगंज में दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. इस प्रकार जिले की चार सीटों के लिए अब चुनाव मैदान में 51 प्रत्याशी रह गए हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन चुनाव मैदान में डटे किशनगंज विधान सभा क्षेत्र से जनतादल राष्ट्रवादी के मो कलाम और एक एक निर्दलीय प्रत्याशी शादिक अख्तर ने अपना नामांकन वापस ले लिया.इस प्रकार अब किशनगंज विधानसभा सीट से सबसे अधिक 20 तथा बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से सबसे कम 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं.
तीसरे चरण में हो रहे बिहार चुनाव 2020 की प्रक्रिया में नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को किशनगंज में दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. इस प्रकार जिले की चार सीटों के लिए अब चुनाव मैदान में 51 प्रत्याशी रह गए हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन चुनाव मैदान में डटे किशनगंज विधान सभा क्षेत्र से जनतादल राष्ट्रवादी के मो कलाम और एक एक निर्दलीय प्रत्याशी शादिक अख्तर ने अपना नामांकन वापस ले लिया.इस प्रकार अब किशनगंज विधानसभा सीट से सबसे अधिक 20 तथा बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से सबसे कम 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं.
सभी प्रत्याशियों को सिबल आवंटित
डीएम डा आदित्य प्रकाश ने प्रेस विज्ञपित जारी कर बताया कि 52 बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र, 53 ठाकुरगंज एवं 55 कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. इस प्रकार बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से 9, किशनगंज से 20, ठाकुरगंज से 10 और कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी चुनाव में डटे है. नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद चुनाव मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों को सिबल आवंटित कर दिया गया.
किशनगंज विधान सभा
किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिसमे से एक निर्दलीय प्रत्याशी शादिक अख्तर एवं जनतादल राष्ट्रीवादी के प्रत्याशी मो कलाम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
52 बहादुरगंज विधान सभा
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.
Also Read: Bihar Election 2020: पीएम मोदी की सभा में एसपीजी ने जदयू प्रत्याशी को लौटाया तो गरमा गए नेताजी, लगाए ये आरोप…
ठाकुरगंज विधान सभा
ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें जनता दल राष्ट्रीवादी के प्रत्याशी फरमूद आलम का नामांकन पत्र में त्रुटि रहने के कारण रद्द हो गया था. जिसके बाद कुल 10 प्रत्याशी बच गये थे. एक भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नही लिया है. सभी 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.
कोचाधामन विधान सभा
कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. एक भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. इस प्रकार सभी 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं.
Posted by : Thakur Shaktilochan