15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Chunav 2020 News: कुल कितने नामांकन रद्द हुए? बिहार चुनाव में कितने प्रत्याशी? कितना जब्त हुआ नकदी और शराब, जानें- हर जानकारी

Bihar Chunav 2020 News: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल चरम पर है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को है. तीन चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रकिया समाप्त हो चुकी है. ऐसे में आज जानिए बिहार चुनाव से जुड़ी सारी जानकारी.

Bihar Chunav 2020 News: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल चरम पर है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को है. तीन चरण में होने वाले मतजान के लिए नामांकन प्रकिया समाप्त हो चुकी है. ऐसे में आज जानिए बिहार चुनाव से जुड़ी सारी जानकारी.

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों पर नामांकन करने वाले कुल 1411 उम्मीदवारों में 1249 का नामांकन वैध पाया गया है़ स्क्रूटनी के बाद 162 नामांकन अवैध पाये जाने पर निरस्त कर दिये गये है़ं पहले चरण की 71 सीटों पर 1066, दूसरे चरण की 94 सीटों पर कुल 1464 उम्मीदवार है़ं वाल्मीकिनगर लोकसभा उपनिर्वाचन, 2020 के लिए नामांकन करने वाले सभी सात प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है़ 23 अक्तूबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख तक किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया था़

Also Read: बिहार चुनाव पर आयोग की पैनी नजर, आचार संहिता का उल्लंघन पड़ेगा भारी, वोटिंग की तगड़ी तैयारी
Code Of Conduct: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 306 मामले

बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक इसके उल्लंघन के कुल 306 मामले दर्ज किये गये हैं. सरकारी संपत्ति से 10,488 तथा निजी संपत्ति से 287 बैनर- पोस्टर हटाये गये हैं.

Also Read: Bihar Election 2020: चुनाव प्रचार में कन्हैया कुमार से परहेज कर रहे माले और माकपा, आइशी घोष को नहीं आया बुलावा

मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए बिहार में प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की गयी है़ इसमें अवैध नकदी, शराब एवं अन्य प्रतिबंधित चीजों को जब्त किये जाने को लेकर किये जा रहे प्रयास को तेज करने का निर्देश दिया गया है.

एक नजर : चुनावी तैयारी- कार्रवाई

  • 1,662 चेक पोस्ट

  • 915 एसएसटी/ एफएसटी

  • 1.228 अवैध शस्त्र जब्त

  • 65082 शस्त्र लाइसेंस सत्यापित

  • 21,672 शस्त्र जमा

  • 2,367 शस्त्र लाइसेंस रद्द

  • 25,548 वाद (धारा 107)

  • 3,02,133 को बंधपत्र

  • 3,651 पर सीसीए

  • 10,45,915 ली शराब जब्ती

  • 19.51 करोड़ रुपये जब्ती

  • 82,00,280- नेपाली कैश जब्त

Bihar Election Toll Fee: टोल फ्री नंबर 1800-345-1950

राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय में ‘स्टेट कॉल सेंटर’ कार्यरत है. यह प्रातः सात बजे से रात्रि नौ बजे तक काम कर रहा है़ आम मतदाता टोल फ्री नंबर 1800-345-1950 पर मदद ले सकता है़ जिला स्तरीय कॉल सेंटर के लिए 1950 नंबर डायल करना होगा़

हेलीकॉप्टर से गश्त शुरू

चुनाव आयोग ने गुरुवार से हवाई गश्त भी शुरू करा दिया है़ विशेष हेलीकॉप्टर से पारा मिलिटरी फोर्सेस द्वारा सघन एरिया डोमिनेशन एवं हवाई गश्ती की जा रही है़ पहले दिन लखीसराय, मुंगेर एवं जमुई, शुक्रवार को सारण, भोजपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर तथा गोपालगंज के दियारा क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से गश्ती हुई.

Also Read: Bihar Election 2020, Live Update: उपेंद्र कुशवाहा ने जारी किया वचन पत्र, हर जिले में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर स्कूल सहित किए ये वादे
Bihar Election Date: तारीखों पर एक नजर

पहला चरण का चुनाव 28 अक्टूबर 2020 , दूसरे चरण का तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को कराया जाएगा. नतीजों का ऐलान 10 नवंबर 2020 को किया जाएगा. बता दें कि जहां पहले चरण में जहां 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा तो वहीं दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके अलावा तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें