Bihar Chunav 2020 : पुष्पम प्रिया का ऐलान- मैं CM बनी तो सभी नेताओं और अफसर के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे

Bihar Election Update : पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhary) ने अपने पार्टी का चुनावी मेनिफिस्टो जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 11:46 AM
an image

Bihar Chunav 2020 : बिहार की राजनीति में अचानक एंट्री करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhary) ने अपने पार्टी का चुनावी मेनिफिस्टो जारी कर दिया है. लंदन से पढ़ाई कर भारत लौटने के बाद बिहार की सीएम बनने की इच्छा रखने वाली पुष्पम प्रिया ने अपने पार्टी द प्लूरल्स के चुनावी मेनिफिस्टो में जनता से कई वादे किये हैं. 2020-2030 के 8 दिशा आठों पहर के नाम पार्टी ने बिहार के लिए अपना मास्टर प्लान तैयार किया है.

पुष्पम प्रिया का बड़ा ऐलान

बिहार चुनवा के मद्देनजर द प्लूरल्स की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने घोषणा पत्र में जनता से कई वादे किये हैं. उनमें से एक वादा शिक्षा के स्तर को सुधारने की भी है. पुष्पम प्रिया ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि एजुकेशनल रिफॉर्म के अंतर्गत कॉमन स्कूल सिस्टम होगा जहां सभी नेताओं और अफसर के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे.

Also Read: Bihar Chunav 2020 : Lalu Prasad Yadav की पार्टी पर भारी Pushpam Priya का चुनावी घोषणा पत्र ! कहा- ’80 लाख लोगों को देंगे रोजगार’

बता दें कि प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट और मुख्यमंत्री पद की दावेदार पुष्पम प्रिया चौधरी ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र द प्लुरल्स पार्टी मेनिफ़ेस्टो (2020-2030): “8 दिशा आठों पहर” के नाम से जारी किया. मेनिफेस्टो में कहा गया है कि बिहार का विकास आठ जोन में बनाकर किया जाएगा. इसके तहत सभी जिलों को सम्मिलित किया जाएगा. बिहार चुनाव में प्लूरल्स पार्टी ने अपनेघोषणापत्र में 80 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही है. वहीं कृषि को बिहार में उद्योग क दर्जा दिये जाने की भी बात कही गई है.

Exit mobile version