Bihar Chunav Result: बिहार में बने रिकॉर्ड, कोई सातवीं बार बना विधायक तो किसी ने लगायी जीत की हैट्रिक

Bihar Chunav Result: बिहार में जीत के साथ ही कई विधायकों ने रिकॉर्ड कायम किया है. पटना साहिब के भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव लगातार सातवीं बार जीतने में सफल रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2020 3:01 PM

Bihar Chunav Result: पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया. इस चुनाव में महागठबंधन ने सर्वाधिक नौ सीटों पर कब्जा जमाया, वहीं एनडीए मात्र पांच सीटों पर जीतने में सफल रही. पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार एनडीए को तीन सीटों का नुकसान झेलना पड़ा. इसमें दो सीट भाजपा की जबकि एक जदयू की रही. वहीं, महागठबंधन ने दो नयी सीटों पर कब्जा जमाया.

सबसे अधिक 43898 वोट से जीते, जबकि सबसे कम 10084 वोट से ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को जीत मिली. जीत के साथ ही कई विधायकों ने रिकॉर्ड कायम किया है. पटना साहिब के भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव लगातार सातवीं बार जीतने में सफल रहे. वहीं, फतुहा से राजद उम्मीदवार डॉ रामानंद यादव और मनेर से भाई वीरेंद्र ने हैट्रिक लगाया. हालांकि डॉ रामानंद यादव फतुहा से पहले भी दो बार दानापुर और पटना पश्चिम से विधायक रह चुके हैं.

Also Read: Bihar Election Result 2020: बिहार में कांग्रेस के वो लाडलें जिन्होंने सुर्खियां बटोरी पर वोट में खा गए मात

इनके अलावा कुम्हरार से अरुण कुमार सिन्हा पांचवीं बार, मोकामा से अनंत सिंह, बाढ़ से ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और बांकीपुर से नितिन नवीन चौथी बार, बख्तियारपुर से अनिरूद्ध कुमार तीसरी बार जबकि दीघा से संजीव चौरसिया, मसौढ़ी से रेखा देवी और बिक्रम से सिद्धार्थ सौरव दूसरी बार जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. तीन उम्मीदवार पहली बार जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं, जिनमें दानापुर से रितलाल राय, फुलवारी से गोपाल रविदास और पालीगंज से संदीप सौरभ शामिल हैं. दानापुर की भाजपा उम्मीदवार आशा देवी लगातार पांच बार जीतने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गयीं.

पुष्पम की नहीं बची जमानत

बांकीपुर विधानसभा सीट से खड़ी हाइ प्रोफाइल उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी जमानत भी नहीं बचा सकीं. उनको कुल पड़े वोट का पांच फीसदी भी नहीं मिल सका, जबकि जमानत बचाने के लिए कुल पड़े वोट का छठा हिस्सा मिलना जरूरी होता है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सांसद सह अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा दूसरे नंबर पर रहे. उनको करीब 30 फीसदी वोट मिले. – संजीव चौरसिया

Next Article

Exit mobile version