लाइव अपडेट
इन उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत
अररिया से कांग्रेस के आबिदुर रहमान जीते।
नरपतगंज से भाजपा के जय प्रकाश यादव जीते।
जोकीहाट विधानसभा से AIMIM के प्रत्याशी शाहनवाज आलम जीते।
सिकटी से भाजपा प्रत्याशी बिजय कुमार मंडल जीते।
फारविसगंज से भाजपा प्रत्याशी मंचन केशरी चुनाव जिते
रानीगंज से जदयू प्रत्याशी अश्मित ऋषि देव विजय हुए
सिकटी विधानसभा से भाजपा की जीत
अररिया जिले की सिकटी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय मंडल की जीत
अररिया विधानसभा 15वें राउंड के बाद
1.जदयू शगुफ्ता अजीम-27891
2.कांग्रेस-43827
3.लोजपा-3500
अररिया विधानसभा से जदयू आगे
1.जदयू शगुफ्ता अजीम-24911
2.कांग्रेस-36960
3.लोजपा-2212
प्रत्याशी के समर्थन ने खुब खरीदा माला
अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में बाजार समिति के बाहर खड़े लोगों खुब माला का खरीदारी किया. इस दौरान प्रत्याशी के समर्थन जीत के पूर्व ही लोग अपने प्रत्याशी को पहनाने के लिए माला खरीदते देखे गये. बाजार समिति के बाहर सुबह से कई माला का दुकान भी खुल गया था. बाजार समिति के बाहर माला बेच रहे एक दुकानदार शंकर माली ने बताया कि हमलोग कटिहार से दस हजार रूपये का माला मंगवा कर रखे है. हमारे दुकान पर सस्ता से मंहगा तक का माला उपल्बध है. जो प्रत्याशी के समर्थक जैसा है वैसा माला खरीद रहा है.
पोस्टल बैलट की गिनती शुरू
एसपी ने स्ट्रांग रूम के सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया
विधानसभा चुनाव के मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर सोमवार को एसपी हृदयकांत ने स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि स्ट्रॉग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त की गयी है. ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो. मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे मतगणना परिसर सहित बाहरी इलाकों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने की बात एसपी ने कही. उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए थ्री लेयर सुरक्षा के इंतजाम किये गये है. बगैर वैध पास के किसी को अंदर प्रवेश की अनुमति नही रहेगी.
काउंटिंग में जाते समर्थकों का जांच करते पुलिस
एसपी ने स्ट्रांग रूम के सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया
विधानसभा चुनाव के मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर सोमवार को एसपी हृदयकांत ने स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि स्ट्रॉग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त की गयी है. ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो. मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे मतगणना परिसर सहित बाहरी इलाकों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने की बात एसपी ने कही. उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए थ्री लेयर सुरक्षा के इंतजाम किये गये है. बगैर वैध पास के किसी को अंदर प्रवेश की अनुमति नही रहेगी.
वोटों की गिनती के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी
जिले के छह विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. अररिया, जोकीहाट, सिकटी,नरपतगंज,फारबिसगंज व रानीगंज विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. उम्मीद है कि सुबह 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षस के लिहाज से पारा मिलिट्री फोर्स को साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस जवान की तैनाती की गयी है. वीवीपैट से मिलान के बाद ही अंतिम नतीजे जारी किया जाएंगे.
2020 में कौन हैं आमने-सामने
नरपतगंज(Narpatganj)- जयप्रकाश यादव ( भाजपा ), अनिल यादव ( राजद )
रानीगंज(Raniganj)- अचमित ऋषिदेव (जदयू), अविनाश मंगलम (राजद)
फारबिसगंज (Forbesganj)-विद्यासागर केसरी( भाजपा ), जाकिर हुसैन खान (कांग्रेस)
अररिया (Araria)-शगुफ्ता अजीम (जदयू),आबिदूर रहमान (कांग्रेस)
जोकीहाट(jokihat)-रंजीत यादव ( भाजपा ), सरफराज आलम ( राजद )
सिकटी (sikti)- विजय मंडल( भाजपा ),शत्रुध्न मंडल( राजद )
2015 में किस दल का रहा कब्जा
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में नरपतगंज से राजद ने भाजपा को, रानीगंज से जदयू ने भाजपा को, फारबिसगंज से भाजपा ने राजद को, अररिया से कांग्रेस ने लोजपा को, जोकीहाट से जदयू ने निर्दलीय उम्मीदवार को तथा सिकटी से भाजपा ने जदयू को नजदीकी टक्कर से हराकर इन सीटों पर कब्जा जमाया था.