Loading election data...

Kaimur, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates : कैमूर में महागठबंधन और बसपा की जीत, राजग का नहीं खुला खाता

Kaimur, Bihar Election 2020 Result Live News Updates (कैमूर चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के रिजल्ट आ गये हैं. कैमूर जिले की बात करें तो यहां की चार विधानसभा सीटों भभुआ, चैनपुर, मोहनिया एवं रामगढ़ के नतीजों पर राजद और बसपा का कब्सजा रहा. बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 की LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2020 9:08 PM
an image

भभुआ से भरत बिंद जीते 
चैनपुर से बसपा के जमा खां चुनाव जीते.  
दो सीटों परआये नतीजे

मोहनियां से राजद की संगीता ने जीत दर्ज की है. रामगढ़ से बसपा की अंबिका ने जीत दर्ज की है.

रामगढ़ में बसपा आगे

बीएसपी के अंबिका सिंह 40,872 पाकर रामगढ़ में आगे चल रहे हैं

चैनपुर में बसपा के मो जमा खान आगे 

चैनपुर में बसपा ने अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

भभुआ विधान सभा

13 वा राउंड

बीजेपी (रिंकी रानी पाण्डेय) -20516

राजद (भरत बिंद) -25224

रालोसपा (बिरेन्द्र कुशवाहा)-16611

प्रमोद सिंह- 10730

4708 वोट से राजद आगे

रामगढ़ विधान सभा

14वां राउंड

बीजेपी (अशोक सिंह) -25925

राजद (सुधाकर सिंह) -25914

बसपा (अम्बिका सिंह) -31877

बसपा 5952 वोट से आगे

रामगढ़ विधान सभा

9वां राउंड

बीजेपी (अशोक सिंह) -18161

राजद (सुधाकर सिंह) -14513

बसपा (अम्बिका सिंह) -22972

मोहनिया विधान सभा

सातवां राउंड

बीजेपी(निरंजन राम) 11200

राजद(संगीता कुमारी) 14404

रालोसपा(सुमन देवी) 10155

पांचवा राउंड

भभुआ विधान सभा

बीजेपी (रिंकी रानी पाण्डेय) -7868

राजद (भरत बिंद) -9996

रालोसपा (बिरेन्द्र कुशवाहा)-7410

राजद 2128 वोट से आगे

दूसरे राउंट का रुझान

भभुआ से भरत बिंद 2400 आगे

मोहनिया से संगीता 249 आगे

रामगढ़ से अम्बिका 2900 आगे

चैनपुर से वृजकिशोर 203 आगे चल रहे है यह इवीएम के दूसरा राउंड का है

ताजा रुझान

चैनपुर विधानसभा से पोस्टल बैलेट की गिनती में बसपा से ज़मा खां आगे

भभुआ में राजद के भरत बिंद आगे

मोहनिया से राजद की संगीता कुमारी आगे

रामगढ़ से बीएसपी के अमबीका सिंह आगे

2015 में विधानसभा चुनाव का हाल

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार के निर्वाचन क्षेत्र नंबर 204,मोहनिया में निरंजन राम ने जीत हासिल की थी. भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार, निरंजन राम, काँग्रेस के संजय कुमार को 7581 वोटों के अंतर से हराकर 2015 चुनाव में जीत हासिल की थी.

बीजेपी ने बनाई बढ़त

अब तक की मतगणना में मोहनिया विधानसभा सीट पर, बीजेपी बढ़त बनाये हुए, आरजेडी पीछे चल रही है.

वोटों की गिनती शुरू

सुबह आठ बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. कुछ देर में आयेगा रुझान.

14 काउंटिग टेबल पर थोड़ी देर में शुरु होगी गिनती

कैमूर जिले के चारों विधानसभा 203 रामगढ़, 204 मोहनियां सुरक्षित, 205 भभुआ, तथा 206 चैनपुर भभुआ विधानसभा के मतदान केंद्रों पर हुए चुनाव के ईवीएम मोहनियां के बाजार समिति में रखे गए है. जहां मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी. जिले के चारों विधानसभा में कुल मिलाकर 58 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. वोटों की गिनती के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तय स्थान पर 14 काउंटिग टेबल बनाई गयी है.

Bhabhua Vidhan sabha: भभुआ विधानसभा

भभुआ विधानसभा सीट पर भाजपा की निवर्तमान विधायक रिंकी रानी पांडेय मैदान में हैं. उनके सामने राजद के भरत बिंद चुनाव लड़ रहे हैं. रालोसपा ने अपने दिग्गज विरेंद्र कुशवाहा को मुकाबले में उतारा है. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जदयू छोड़कर आए पूर्व विधायक डॉ. प्रमोद सिंह मैदान में हैं. वे वर्ष 2000, 2005 फरवरी व 2010 में विधायक रह चुके हैं. 2000 और 2005 में राजद व 2010 में लोजपा प्रत्याशी के रूप में चुने गए. वे 2015 में जदयू में आए लेकिन भभुआ सीट से चुनाव हार गए.

Chainpur Vidha sabha: चैनपुर विधानसभा

कैमूर जिले की सबसे बड़ी विधानसभा सीट चैनपुर है. 2015 में भाजपा और बसपा की जोरदार टक्कर हुई थी. जिसमें भाजपा की जीत लगभग 600 वोट से हुई. इस बार भी दोनों चेहरे फिर मैदान में है. महागठबंधन भी चुनाव मैदान में है. वर्तमान विधायक व खनन मंत्री बृज किशोर बिंद एक बार फिर भाजपा के टिकट पर उतरे हैं. वर्ष 2009 के उपचुनाव से ये लगातार 2015 तक चैनपुर के विधायक रहे हैं. महागठबंधन से कांग्रेस के प्रकाश सिंह मैदान में हैं. बसपा ने मो जमां खां को प्रत्याशी बनाया है. वहीं निर्दलीय नीरज पांडेय के आने से मुकाबला कड़ा हो गया है. इस बार आजाद समाज पार्टी के दीवान अरशद हुसैन खां भी ताल ठोक रहे हैं.

Mohania Vidhan sabha: मोहनिया विधानसभा

मोहनिया सुरक्षित विधानसभा सीट से निरंजन राम को एक बार फिर भाजपा ने टिकट दिया है. ये वर्ष 2010 में मोहनियां से राजद की सीट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे. इसके बाद वर्ष 2015 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में जीते. उधर राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष संगीता कुमारी महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. जिला परिषद सदस्य श्वेता सुमन रालोसपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं.

Ramgarh Vidhansabha: रामगढ़ विधानसभा

रामगढ़ में भाजपा, राजद और बसपा तीनों के बीच टक्कर माना जा रहा है. निवर्तमान विधायक अशोक सिंह भाजपा प्रत्याशी हैं .महागठबंधन से राजद के सुधाकर सिंह मैदान में हैं. वे छह बार यहां के विधायक रह चुके जगदानंद सिंह के पुत्र हैं. एक बार रामगढ़ विधानसभा से भाजपा से चुनाव भी लड़े थे. वहीं बसपा ने पूर्व विधायक अंबिका सिंह पर भरोसा जताया है. ये वर्ष 2009 के उपचुनाव और 2010 में राजद के टिकट पर विधायक चुने गए.

Posted by: Ashish Jha

Exit mobile version