Bhojpur, Bihar Chunav 2020 Result Updates: कांटे की टक्कर में बीजेपी ने मारी बाजी, यहां देखिए पूरा अपडेट्स

Bhojpur, Bihar Election 2020 Result News Updates (भोजपुर चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020) मतगणना में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर हो रही है. विधानसभा की सात सीटें बड़हरा, आरा, तरारी, संदेश, अगिआंव, शाहपुर और जगदीशपुर (Badhra, Aarah, Tarari, Sandesh, Agiaon, Shahpur and Jagdishpur) से कभी महागठबंधन तो कभी एनडीए के उम्मीदवार आगे हो रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2020 5:08 AM
an image

मुख्य बातें

Bhojpur, Bihar Election 2020 Result News Updates (भोजपुर चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020) मतगणना में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर हो रही है. विधानसभा की सात सीटें बड़हरा, आरा, तरारी, संदेश, अगिआंव, शाहपुर और जगदीशपुर (Badhra, Aarah, Tarari, Sandesh, Agiaon, Shahpur and Jagdishpur) से कभी महागठबंधन तो कभी एनडीए के उम्मीदवार आगे हो रहे है.

लाइव अपडेट

राजद प्रत्याशी आगे

संदेश विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी किरण देवी 55000 हजार मतो से आगे

संदेश से राजद की किरण देवी जीत के करीब

भोजपुर के संदेश से राजद की किरण देवी 5000 वोट से आगे चल रही हैं. उनकी जीत तय मानी जा रही है. जदयू के विजेंद्र यादव करीब करीब हार चुके हैं.

कयामुद्दीन अंसारी बढ़त बनाये हुए है

आरा विधानसभा सीट से भाकपा (माले) के कयामुद्दीन अंसारी बढ़त बनाये हुए है, बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह पीछे चल रहे हैं.

कयामुद्दीन अंसारी की बढ़त बरकरार

भाकपा (माले) के कयामुद्दीन अंसारी की बढ़त बरकरार, बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह पीछे चल रहे हैं.

बड़हरा से भाजपा के राघवेंद्र प्रताप सिंह 5879 वोटों से आगे

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भोजपुर में मतगणना का कार्य जारी है. बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में आगे-पीछे का खेल जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बडहरा से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह 5879 वोटों से आगे चल रहे हैं. हालांकि अभी आधा दर्जन बूथों की मतगणना बाकी है.

बिहार चुनाव में बीजेपी को फायदा

भाकपा माले आगे

तरारी से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद 19 वें राउंड में 2400 वोट से आगे चल रहे हैं.

राजद के राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी आगे

भोजपुर के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 13वें राउंड में राजद के राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी 5 हजार मत से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी शोभा देवी हैं.

भाकपा माले आगे

Bihar Election 2020 Result: अगिआंव सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में दसवें राउंड में भाकपा माले के प्रत्याशी मनोज मंजिल 15437 मत से आगे चल रहे हैं. वहीं, जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी राम विशुन सिंह लोहिया 9 हजार मत से आगे चल रहे हैं.

संदेश से राजद की किरण देवी 21831 मत से आगे

Bhojpur Election live Updates 2020: संदेश विधानसभा क्षेत्र में 14वें राउंड में राजद की किरण देवी 21831 मत से आगे चल रही हैं. किरण देवी को 35043 वोट, जेडीयू प्रत्याशी विजेंद्र यादव को 13216 मत तथा एलजेपी प्रत्याशी श्वेता सिंह को 12498 मत मिले हैं.

भाकपा माले प्रत्याशी आगे

आरा विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी कयामुद्दीन अंसारी, 7130 वोट से आगे है.

राजद के सरोज यादव आगे

बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में 12 वें राउंड में राजद के सरोज यादव 12 सौ मत से आगे हैं.

तरारी में माले के सुदामा प्रसाद आगे

भोजपुर विधानसभा चुनाव में मतगणना लगातार जारी है. अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं. उनमें तरारी विधानसभा क्षेत्र में 12 वे राउंड में भाकपा माले के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद दो हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

बडहरा से भाजपा के राघवेंद्र प्रताप सिंह आगे

बडहरा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह 1300 वोट से आगे चल रहे हैं. 16 वें राउंड में वे महागठबंधन के प्रत्याशी सरोज यादव से आगे चल रहे हैं.

महागठबंधन के रामविशून सिंह लोहिया आगे

जगदीशपुर विधानसभा में महागठबंधन के रामविशून सिंह लोहिया आगे चल रहे हैं.

भाकपा माले के प्रत्याशी आगे

अगिआंव सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के प्रत्याशी मनोज मंजिल पांचवें राउंड में 7000 मतो से आगे चल रहे हैं.

बड़हरा से महागठबंधन के सरोज यादव आगे

बड़हरा विधानसभा में महागठबंधन के सरोज यादव 3305 वोट से आगे है. सरोज यादव को 4137 एवं राघवेंद्र प्रताप सिंह को 832 मत मिले.

आरा से महागठबंधन के उम्मीदवार आगे

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मतगणना के शुरुआती दौर में आरा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

संदेश विधानसभा से महागठबंधन की किरण देवी आगे

संदेश विधानसभा में 1648 मत से महागठबंधन की किरण देवी आगे चल रही हैं. किरण देवी को 2156 विजेंद्र यादव को 506 एवं श्वेता सिंह को 1186 मत मिले.

बीजेपी और भाकपा माले में सीधा मुकाबला

आरा विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी और महागठबंधन के बीच है. महागठबंधन की ओर से भाकपा माले ने कयामुद्दीन को चुनावी समर में उतारा है. जबकि बीजेपी की ओर से अमरेंद्र प्रताप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

आज नीतीश का दिन : मांझी

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एग्जिट पोल के बाद से जो महागठबंधन के नेता खुशी मनाने में मशगूल हैं, उनसे आग्रह है कि वह जमकर जश्न मना लें, क्योंकि कल नीतीश कुमार का है. कल एनडीए का है़ भरोसा है, तो नीतीश है़

तैनात हैं जवान

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सभी 243 सीटों पर एक साथ काउंटिंग की प्रक्रिया अब से थोड़ी देर में शुरू हो रही है. काउंटिंग सेंटरों की सुरक्षा के अलावा सभी जिलों में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 74 बटालियन के अलावा बीएमपी और जिला बल की करीब 100 कंपनियां तैनात की गयी हैं. सभी काउंटिंग सेंटरों के अलावा स्ट्रांग रूम और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा का दायित्व भी केंद्रीय सुरक्षा बलों को दिया गया है.

नीतीश या तेजस्वी में किसके सिर ताज

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती अब से थोड़ी देर में शुरु हो रही है. नौ बजे से रुझान भी आने लगेंगे. आज तय हो जायेगा कि नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम बनेंगे या फिर तेजस्वी की होगी ताजपोशी. वहीं, एनडीए व महागठबंधन ने बहुमत का दावा किया है.

2015 के विधानसभा चुनाव में बड़हरा का परिणाम

2015 के विधानसभा चुनाव में बड़हरा से राजद के सरोज यादव ने चुनाव जीता था. उन्हें 65,001 वोट मिले थे. बीजेपी की आशा देवी को 51,693 वोट मिले थे. इस चुनाव में सरोज यादव ने 13,308 वोटों से जीत दर्ज की थी.

किस विधानसभा सीट पर कितने वोटर  

बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में भोजपुर जिले के किस विधानसभा सीट पर कितने वोटर है डालते हैं एक नजर

बड़हरा - 2,85,928

आरा - 3,03,897

अगिआंव (एससी) - 2,50,962

तरारी - 2,87,160

संदेश - 2,65,742

जगदीशपुर - 2,85,267

शाहपुर - 2,92,677

2015 के विधानसभा चुनाव में संदेश का परिणाम

साल 2015 चुनाव में संदेश से राजद जीता था. आरजेडी के अरूण कुमार को 74,306 वोट मिले थे. जबकि, बीजेपी के संजय सिंह टाइगर को 48,879 वोट मिला था. राजद ने 25,247 वोटों से चुनाव जीता था.

इन पार्टियों के बीच हुई कांटे की टक्कर

इस बार भोजपुर के विधान सभा चुनावों में कई सीटों पर कांटे की टक्कर है. जिले के 7 सीट संदेश, बड़हरा, तरारी, आरा, अगिआंव, जगदीशपुर, शाहपुर में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.

किस सीट पर किनके बीच टक्कर?

संदेश- विजेंद्र यादव (जदयू)-किरण देवी (राजद)

बड़हरा-राघवेंद्र प्रताप सिंह (भाजपा) सरोज यादव(राजद)

आरा-अमरेंद्र प्रताप सिंह (भाजपा)-कयामुद्दीन अंसारी (भाकपा माले)

अगियांव (एससी)- प्रभु राम(जदयू)-मनोज मंजिल (भाकपा माले)

तरारी-कौशल कुमार सिंह (भाजपा)-सुदामा प्रसाद (भाकपा माले)

जगदीशपुर- कुसुमलता कुशवाहा (जदयू)-रामविशुन सिंह (राजद)

198 शाहपुर-मुन्नी देवी (भाजपा)-राहुल तिवारी (राजद)

2015 विधानसभा चुनाव का परिणाम

संदेश- अरुण कुमार-राजद -जीत-- संजय सिंह (टाइगर) बीजेपी- हार

बड़हरा- सरोज यादव- आरजेडी- जीत-- आशा देवी बीजेपी- हार

आरा- मो. नवाज आलम-आरजेडी- जीत--अमरेंद्र प्रताप सिंह-बीजेपी-हार

अगियांव (एससी)-प्रभुनाथ प्रसाद-जेडीयू-जीत--शिवेश कुमार-बीजेपी-हार

तरारी- सुदामा प्रसाद-सीपीआई (एमएल)(एल)-जीत--गीता पांडेय एलजेपी-हार

जगदीशपुर-राम विसुन सिंह-जीत--राकेश रौशन-बीएलएसपी-हार

शाहपुर-राहुल तिवारी-आरजेडी-जीत--विशेश्वर ओझा-बीजेपी-हार

Posted by: Pritish Sahay

Exit mobile version