Gaya, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: बाराचट्टी से ज्योति और इमामगंज से जीतन राम मांझी जीते
Gaya, Bihar Election 2020 Result Live News Updates (गया चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के रिजल्ट आने लगे हैं. मगध की धरती गया जिले की बात करें तो यहां राजद की कड़ी परीक्षा है. जिले की 10 विधानसभा में से चार पर राजद का कब्जा है. इस बार राजद अपने सात उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दूसरी तरफ, भाजपा और जदयू ने पिछले चुनाव में तीन-तीन सीटें जीती थीं, इस बार भाजपा चार जबकि जदयू तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. एनडीए की सहयोगी हम भी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिले की सभी 10 सीटों शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोध गया, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज के नतीजों पर सभी की नजरें हैं. यहां की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. फिलहाल बोधगया में भाजपा के हरि मांझी राजद के कुमार सर्वजीत से आगे चल रहे हैं
मुख्य बातें
Gaya, Bihar Election 2020 Result Live News Updates (गया चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के रिजल्ट आने लगे हैं. मगध की धरती गया जिले की बात करें तो यहां राजद की कड़ी परीक्षा है. जिले की 10 विधानसभा में से चार पर राजद का कब्जा है. इस बार राजद अपने सात उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दूसरी तरफ, भाजपा और जदयू ने पिछले चुनाव में तीन-तीन सीटें जीती थीं, इस बार भाजपा चार जबकि जदयू तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. एनडीए की सहयोगी हम भी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिले की सभी 10 सीटों शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोध गया, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज के नतीजों पर सभी की नजरें हैं. यहां की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. फिलहाल बोधगया में भाजपा के हरि मांझी राजद के कुमार सर्वजीत से आगे चल रहे हैं
लाइव अपडेट
Gaya, Bihar Election 2020 : आरजेडी ने लगाया आरोप, 10 सीटों पर गड़बड़ी करवा रहे नीतीश
आरजेडी ने आरोप लगाया है कि करीबी लड़ाई वाली सीटों पर फैसला एनडीए के पक्ष में करने का दबाव बनाया जा रहा है. आरजेडी ने कहा, ''करीब 10 सीटों पर नीतीश प्रशासन गिनती में देरी कर रहा है. जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहा है. CM आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी CM के प्रधान सचिव से सभी DM और RO को फ़ोन करवा कर नज़दीकी लड़ाई वाली सीटों के पक्ष में फ़ैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे है. नीतीश कुमार, सुशील मोदी आदि मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैठ सभी जिलाधिकारियों पर दबाव बना सख़्त निर्देश जारी करवा रहे है कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोको. किसी भी परिस्थिति में हम जनमत की लूट नहीं होने देंगे.''
Gaya, Bihar Election 2020 : अतरी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रंजीत यादव को मिले इतने वोट
अतरी विधानसभा के राजद प्रत्याशी रंजीत यादव अपने प्रतिद्वंदी जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी से 27वें राउंड में 7264 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं
Gaya, Bihar Election 2020 : बोधगया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रेम कुमार को मिले इतने वोट
गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से 19 में राउंड की मतगणना की समाप्ति के बाद भाजपा के प्रेम कुमार 40887 व कांग्रेस के अखौरी ओंकारनाथ को 37109 मत हासिल हुए.
Gaya, Bihar Election 2020 : बोधगया विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत विजयी
बोधगया विधानसभा क्षेत्र से 34 वें और अंतिम राउंड की मतगणना की समाप्ति के बाद राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को 80196 व भाजपा के हरि मांझी को 75921 मत हासिल हुए इस प्रकार 4725 मतों के अंतर से कुमार सर्वजीत विजय हुए हैं
Gaya, Bihar Chunav 2020 Result : बोधगया विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में किसे मिले कितने वोट
बोधगया विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलट से प्राप्त मतों के अनुसार राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को 80926 मत प्राप्त हुए वही उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी हरि मांझी को स्कूल 76218 मत प्राप्त किए इससे कुमार सर्वजीत 4708 मतों से जीत दर्ज किए
Gaya, Bihar Chunav 2020 Result :गया शहर विधानसभा क्षेत्र में किसे मिले कितने वोट
गया शहर विधानसभा क्षेत्र से 18 वें राउंड की मतगणना की समाप्ति के बाद भाजपा को 39323 व कांग्रेस को 34912 मत हासिल हुए हैं
Gaya, Bihar Chunav 2020 Result :वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में किसे मिले कितने वोट
वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से 17वें राउंड की मतगणना की समाप्ति के बाद भाजपा के वीरेंद्र सिंह 40307 कांग्रेस के शशि शेखर सिंह 26906 मत हासिल किए हैं
Gaya, Bihar Chunav 2020 Result :टिकारी विधानसभा क्षेत्र में किसे मिले कितने वोट
टिकारी विधानसभा क्षेत्र में 19 वें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुमंत कुमार को उन 49524 व हम प्रत्याशी अनिल कुमार को 35972 मत हासिल हुए हैं
Bihar Chunav 2020 Result :अतरी विधानसभा क्षेत्र में किसे मिले कितने वोट
अतरी विधानसभा क्षेत्र में 24 में राउंड की मतगणना की समाप्ति के बाद राजद प्रत्याशी अजय कुमार को 46853 व जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को 40206 मत हासिल हुए हैं
Gaya, Bihar Chunav 2020 Result :बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सुरेंद्र यादव को मिले इतने वोट
बेलागंज में 16 में राउंड की मतगणना की समाप्ति के बाद राजद प्रत्याशी सुरेंद्र यादव को 44165 व जदयू के अभय कुमार सिन्हा को 25276 मत प्राप्त हुए हैं
Gaya, Bihar Chunav 2020 Result :गया शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रेम कुमार को मिले इतने वोट
गया शहर विधानसभा क्षेत्र में 16 वें राउंड की मतगणना के बाद प्रेम कुमार को 38168 व कांग्रेस के अखौरी ओंकारनाथ को 27604 मत हासिल हुए हैं
Gaya, Bihar Chunav 2020 Result :अतरी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अजय कुमार को मिले इतने वोट
अतरी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अजय कुमार को 23 वें राउंड की मतगणना के बाद 44676 व जदयू की मनोरमा देवी को 38510 मत हासिल हुए
Gaya, Bihar Chunav 2020 Result :बाराचट्टी से विधानसभा सीट से जीती ज्योति देवी
बाराचट्टी से हम प्रत्याशी ज्योति देवी लगभग 6000 मतों से विजई हुई है. इसकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है
Gaya, Bihar Chunav 2020 Result :इमामगंज विधानसभा सीट से जीते जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी ने इमामगंज विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. जीत सुनिश्चित होने पर हम के जिलाध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता काउंटिंग हॉल ग्राउंड में खुशी का इजहार कर रहे हैं.
Gaya, Bihar Chunav 2020 Result :बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से किसे मिली बढ़त
बाराचट्टी विधानसभा 18 वें राउंड राउंड में क्षमता देवी को 36300 व ज्योति मांझी को 38744 मत मिले हैं
Gaya, Bihar Chunav 2020 Result :इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से जीतन राम मांझी को मिले इतने वोट
इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से 32 राउंड की गिनती पूरी जीतन राम मांझी को 78464 मत मिले हैं इनके विरोध में रहे राजद प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी को 62279 मत मिले हैं
Bihar Chunav 2020 Result :बेलागंज विधानसभा सीट का हाल
बेलागंज में राजद प्रत्याशी डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, जदयू प्रत्याशी अभय कुशवाहा से 12317 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं
Bihar Chunav 2020 Result : बाराचट्टी विधानसभा सीट का हाल
बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से हम के प्रत्याशी ज्योति देवी राजद के प्रत्याशी समता देवी से 852 मतों के अंतर से आगे चल रही है
Bihar Chunav 2020 Result : बोधगया और टिकारी विधानसभा क्षेत्र का हाल
बोधगया से भाजपा प्रत्याशी हरि मांझी राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत से 2615 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं वही टिकारी में कांग्रेस प्रत्याशी सुमंत कुमार हम के प्रत्याशी अनिल कुमार से 5866 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
Bihar Chunav 2020 Result : गया जिले के इमामगंज विधानसभा सीट क्षेत्र में कौन चल रहा है आगे
इमामगंज विधानसभा से हम प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को 25 में राउंड में 59312 व राजद प्रत्याशी शाहपुर विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को 48114 मत मिले हैं
Bihar Chunav 2020 Result : गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा सीट क्षेत्र में कौन चल रहा है आगे
बाराचट्टी से हम के प्रत्याशी ज्योति देवी राजद के प्रत्याशी समता देवी से 630 मतों के अंतर से आगे चल रही है
Bihar Chunav 2020 Result : शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में कौन है आगे
शेरघाटी से राजद उम्मीदवार मंजू अग्रवाल जदयू के प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद कुमार से 9056 मतों से आगे चल रही हैं
Bihar Chunav 2020 Result : अतरी विधानसभा क्षेत्र में कौन है आगे
अतरी विधानसभा क्षेत्र से जदयू की मनोरमा देवी राजद के अजय कुमार से 198 मतों के अंतर से आगे चल रही है
Bihar Chunav 2020 Result : शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में मंजू अग्रवाल को बढ़त
शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में राजद की मंजू अग्रवाल जदयू के प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद कुमार यादव से 6586 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं
Bihar Chunav 2020 Result : बोधगया विधानसभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत आगे
बोधगया विधानसभा क्षेत्र में राजद के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत, भाजपा के उम्मीदवार हरि मांझी से 2210 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं
Bihar Chunav 2020 Result : वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह आगे
वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह कांग्रेस प्रत्याशी शशि शेखर सिंह से 10563 मतों से आगे चल रहे है
Bihar Chunav 2020 Result : इमामगंज से जीतन राम मांझी आगे
इमामगंज से हम प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राजद के प्रत्याशी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से 6676 वोट से आगे चल रहे हैं
Bihar Chunav 2020 Result : गया टाउन विधानसभा सीट की स्थिति
गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार डॉ प्रेम कुमार कांग्रेस के प्रत्याशी अखौरी ओंकारनाथ से 4861 मतों से आगे चल रहे हैं
Bihar Chunav 2020 Result : बोधगया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आगे
17 वे राउंड में बोधगया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी 4704 मतों से राजद प्रत्याशी से आगे हैं.
Bihar Chunav 2020 Result : अतरी विधानसभा क्षेत्र से रंजीत यादव आगे
12 वे राउंड में अतरी विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी से राजद प्रत्याशी रंजीत यादव को 227 मतों से बढ़त मिल गई है.
Bihar Chunav 2020 Result गया टाउन से प्रेम कुमार आगे
रुझानों में बीजेपी के प्रेम कुमार आगे, कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ पीछे.
Bihar Chunav 2020 Result :आतरी विधानसभा क्षेत्र से मनोरमा देवी ने बनाई बढ़त
आतरी विधानसभा क्षेत्र में 11 वे राउंड की मतगणना के उपरांत राजद प्रत्याशी अजय यादव उर्फ रंजीत यादव से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी 80 मतों से बढ़त बना ली है
Bihar Chunav 2020 Result :बाराचट्टी से ममता देवी आगे
बाराचट्टी से राजद की ममता देवी करीब 1000 वोट से हम प्रत्याशी ज्योति देवी से आगे चल रही हैं.
Bihar Chunav 2020 Result : शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र
आरजेडी - 13746
जेडीयू -9283
एलजेपी - 3579
उमर खान - 3865
इमामगंज में जीतनराम मांझी करीब 6976 वोटों के आगे
गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में हम प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 37264 व राजद प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी को 30288 मत प्राप्त हुए हैं इस तरह राजद प्रत्याशी 6976 वोट से पीछे चल रहे हैं
टिकारी विधानसभा क्षेत्र की स्थिति
टिकारी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुमंत कुमार 2676 मतों से आगे मतों से आगे चल रहे हैंं.
वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र की स्थिति
वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बीरेंद्र सिंह 7221 मतों से आगे चल रहे हैं.
टिकारी विधानसभा क्षेत्र की स्थिति
टिकारी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुमंत कुमार कॉंग्रेस , 2676 मतों से आगे मतों से आगे चल रहे हैंं.
गया टाउन विधानसभा क्षेत्र की स्थिति
गया टाउन विधानसभा क्षेत्र मेे भाजपा के प्रेम कुमार 4385 मतों से आगे चल रहे हैंं.
अतरी विधानसभा क्षेत्र में अजय यादव हैं आगे
अतरी विधानसभा में राजद प्रत्याशी अजय यादव उर्फ रंजीत यादव जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी से आठवें राउंड में मात्र 729 मतों से आगे चल रहे है
इमामगंज विधानसभा का क्या है हाल
अब तक उदय नारायण चौधरी को 25878 एवं जीतन राम मांझी को 32348 मत प्राप्त हुए हैं. 13 वें राउंड में मत प्राप्त हुए
जीतन राम मांझी की क्या है स्थिति
इमामगंज विधानसभा मैं हम प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से 5357 वोट से आगे चल रहे हैं यह 11 वें राउंड का रिपोर्ट
अतरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक की स्थिति
जेडीयू - 5219
आरजेडी - 5074
एलजेपी - 1363
शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में अब तक स्थिति
जेडीयू - 3582
आरजेडी - 3767
एलजेपी - 964
ओमैर खान - 1533
गया टाउन सीट से बीजेपी के प्रेम कुमार कांग्रेस उम्मीदवार अखुरी ओंकार नाथ से आगे चल रहे हैं.
कौन-कौन हैं मैदान में?
शिवसेना- ब्यूटी सिन्हा
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी- रणधीर कुमार
भारतीय जनता पार्टी- प्रेम कुमार
कांग्रेस- अखुरी ओंकार नाथ
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)- निखिल कुमार
कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ पीछे
विधानसभा सीट पर सबसे तेज़ बिहार चुनाव के नतीजों के लिए बने रहे. 11 बजे तक के रुझानों में बीजेपी के प्रेम कुमार आगे, कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ पीछे.
जारी है काउंटिंग
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव के बाद आज नतीजे जारी किए जा रहे हैं. 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच जीत-हार या बढ़त के रुझाान मिलने शुरू हो गए हैं। बिहार के लिए आज बेहद अहम दिन है। मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजे यहां की नई सरकार की दशा-दिशा तय करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाली एनडीए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन में जनता ने किसके सिर ताज-सजाया है, उसका फैसला आज आ रहा है.
गया टाउन विधानसभा सीट पर भाजपा की बढ़त
अब तक की मतगणना में गया टाउन विधानसभा सीट पर, बीजेपी बढ़त बनाये हुए, कांग्रेस पीछे चल रही है.
गया टाउन में सीट की स्थिति
10:45 am तक की मतगणना में गया टाउन विधानसभा सीट पर, बीजेपी के प्रेम कुमार बढ़त बनाये हुए है, कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ पीछे .
शेरघाटी विधानसभा में जदयू आगे
शेरघाटी विधानसभा जदयू प्रत्याशी डॉ विनोद कुमार यादव 278 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मंजू अग्रवाल राजद प्रत्याशी से आगे चल रहे
बोधगया में भाजपा आगे
तीसरे राउंड में भी बोधगया से भाजपा प्रत्याशी हरि मांझी आरजेडी से आगे
इमामगंज पहला चरण की काउंटिंग पूरी
इमामगंज में पहले चरण की काउंटिंग पूरी हो गई है. इमामगंज विधानसभा के हम उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राजद के उम्मीदवार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से पीछे चल रहे हैं.
अतरी से अजय देव यादव आगे
अतरी में राजद को 1568 वोट तो लोजपा 1294 वोट एवं जदयू 1361 वोट मिले हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पीछे
इमामगंज विधानसभा के हम उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राजद के उम्मीदवार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से पीछे चल रहे हैं. जितेंद्र जी को 1674 वोट मिला है व उदय नारायण चौधरी को 3014 वोट मिले.
गया विधानसभा क्षेत्र में ये है रुझान
गया शहर से बीजेपी आगे
बेलागंज से राजद आगे
टिकारी से हम आगे
गुरुआ से राजद आगे
Gaya Vidhansabha Elections 2020: बोध गया में बीजेपी आगे
बोधगया में भाजपा के हरि मांझी राजद के कुमार सर्वजीत से 751 सीट आगे चल रहे हैं
कौन बनेगा मुख्यमंत्री
बिहार में हुए 243 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के मतगणना के लिए 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इन 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतगणना का काम शुरु होगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी. बीते 15 सालों से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में कायम हैं. आज तस्वीर साफ हो जाएगी कि बिहार में कौन बाजी मारेगा?
लोजपा के नेताओं द्वारा हवन और पूजा का इंतजाम
लोजपा के नेताओं ने भी पटना में हवन और पूजा का कार्यक्रम रखा है और भगवान से लगातार यह गुहार लगा रहे हैं कि जो भी नतीजे हैं वह उनके यानी लोजपा के पक्ष में आए. पटना में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता कृष्ण कुमार कल्लू की अगुवाई में यज्ञ का आयोजन किया गया है.
शुरुआती 100 सीटों में कांटे की टक्कर
शुरुआती 100 सीटों के रुझान में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर. जहां जदयू 56 पर है वहीं राजद 57 पर हैं और लोजपा के पक्ष में 2 सीटें हैं
नतीजे आने से पहले पूजा पाठ का सहारा
बिहार में चिराग पासवान की पार्टी यानी लोक जनशक्ति पार्टी ने नतीजे आने से पहले पूजा पाठ का सहारा लिया है. नीतीश कुमार असम्भव ,नीतीश मुक्त सरकार के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पटना के मंदिरों में हवन और पूजा पाठ करने में जुटे हुए हैं. दरअसल आज दोपहर तक की तस्वीर साफ हो जाएगी कि बिहार में जनता ने किसे अपना समर्थन दिया है और किसे नहीं, इसको लेकर नेताओं की बेचैनी चरम पर है और सभी जगह सुबह से ही पूजा-पाठ और भगवान की आराधना का दौर जारी है.
शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर
वोटों की गिनती के साथ ही रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में राजद गठबंधन 28 और जदयू गठबंधन 27 पर चल रहे हैं.
गया कालेज में स्थिति
वोटों की गिनती शुरू
बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
टिकारी विधानसभा क्षेत्र का हाल
कोरोना काल के बाद बनाई रणनीति
ऐसा कहा जा रहा जब कोरोना काल में जेडीयू और बीजेपी के नेता तेजस्वी यादव को बिहार में ढूंढ रहे थे तब तेजस्वी और संजय दिल्ली में रह कर बिहार चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बना रहे थे. एक तरफ बीजेपी के बड़े-बड़े चुनाव मैनेजर रणनीति बना रहे थे तो उस समय संजय यादव बिहार चुनाव में उठने वाले मुद्दे और स्लोगन पर विचार-विमर्श कर रहे थे. ऐसा कहा जा रहा है कि तेजस्वी अपने नजदीकी नेताओं से भीड़ और रैली में 'हम तो ठैठ बिहारी हैं' जैसे शब्दों के साथ बिहार चुनाव में जीतने की पटकथा लिख रहे थे.
गया शहरी विधानसभा सीट का क्या है इतिहास
अगर इतिहास की बात करें तो इस सीट पर पिछले सात चुनावों से भाजपा धमाकेदार जीत दर्ज करती आ रही है. जब राजद और जदयू के गठबंधन के सामने बड़े-बड़े नेता चुनाव हार गए थे तब भी प्रेम कुमार लगातार सातवीं बार चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे. बिहार में इस विधानसभा सीट को भाजपा का अभेद दुर्ग माना जाता है. प्रेमकुमार पहली बार 1990 में यहां से चुनाव जीते थे उसके बाद उन्हें कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा. कांग्रेस यह यह सीट आखिरी बार 1985 में जीती थी उसके बाद से ही उसे एक अदद की तलाश है.
किस चरण में कितने फीसदी मतदान
बिहार विधानसभा का पहला चरण- 55.68 फीसदी वोटिंग
बिहार विधानसभा का दूसरा चरण-52.28 फीसदी वोटिंग
बिहार विधान सभा का तीसरा चरण-54.63 फीसदी वोटिंग
जीतन राम मांझी और उदय नारायण चौधरी की है सीधी टक्कर
इस सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी राजद उम्मीदवार उदय नारायण चौधरी, बिहार विधानसभा पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज दलित नेता के खिलाफ चुनाव लड़े. मांझी पिछले चुनाव में अपनी पार्टी से सीट जीतने वाले एकमात्र व्यक्ति थे. नीतिश कुमार की वापसी के लिए रास्ता बनाने के लिए मजबूर होने के बाद मांझी ने 2015 में जेडी (यू) छोड़ दिया था. बाद में उन्होंने एचएएम (एस) का गठन किया और एनडीए के घटक के रूप में 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों में 21 सीटों पर चुनाव लड़ा.
विधानसभा चुनाव में दो बड़ी बातें
बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में दो बड़ी बातें थीं। एक तो मोदी लहर, दूसरा जदयू व राजद का साथ. ये दोनों बातें इतनी प्रभावी हुईं कि लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की हर कोशिश धराशायी हो गई. हालांकि इस बार युवा चेहरों ने मौजूदा सरकार के सामने कड़ी चुनौती पेश की है.
मतगणना केंद्र पर पहुंचे जदयू शेरघाटी के उम्मीदवार
गया के एएम कालेज मतगणना केंद्र पर पहुंचे जदयू शेरघाटी के उम्मीदवार डॉ विनोद कुमार यादव
कुछ देर में शुरू होगी वोटों की गिनती
वोटों की गिनती कुछ ही देर बाद शुरू होने वाली है. इससे पहले सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. पार्टी कार्यालयों में जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं.
Tweet
गया टाउन विधानसभा क्षेत्र का ये है हाल
कभी 53 वार्ड वाला गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से 12 वार्ड कट कर वजीरगंज और बेलागंज विधानसभा से जुड़ गये. वहीं, चंदौती के पहाड़पुर का कुछ क्षेत्र गया टाउन विधानसभा में शामिल किया गया। ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी जनंसख्या शहर में आकर बसी है. गया शहर में अल्पसंख्यक समुदाय और व्यवसायी समाज से करीब 50-50 हजार वोटर हैं. वहीं कायस्थ और चंद्रवंशी समाज के 25-25 हजार मतदाता हैं। नई बसावट के कारण भूमिहार 25 हजार, राजपूत 15 हजार, यादव 16 हजार, अतिपिछड़ा के करीब 30 हजार, कोयरी-कुर्मी आदि के 25 हजार वोट हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले शहर का लगातार विस्तार हो रहा है.
28 अक्टूबर को हुआ था पहले चरण का मतदान
आपको बता दें कि 28 अक्टूबर को हुए पहले चरण के मतदान में 71 सीटों पर वोटिंग हुई. इस दिन 1066 उम्मीदवारों का भाग्य इईवीएम में कैद हो गया. आपको बता दें कि पहले चरण में 55.68 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, तीन नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के दौरान 94 सीटों पर 55.70 प्रतिशत वोटिंग हुई. दूसरे फेज में 1463 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे. तीसरे और अंतिम चरण की बात करें तो सात नवंबर को 78 सीटों पर 59.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस फेज में 1204 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
गया टाउन विधानसभा क्षेत्र की स्थिति
छोटी-छोटी गलियों का शहर. पितरों को मोक्ष दिलाने वाला शहर. मां मंगलागौरी, पितृपक्ष मेला महासंगम, विष्णुपद मंदिर, फल्गु नदी, सीता कुंड, अक्षय वट, ब्रह्मयोनि पहाड़, सुर्यकुंड और कई पौराणिक गाथाओं को साथ लेकर चलने वाला शहर. बात हो रही है गया टाउन विधानसभा क्षेत्र की। पिछले तीस साल से भाजपा के डॉ. प्रेम कुमार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
इमामगंज क्या रहा है इतिहास
2015 में यहां से हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने जदयू के उदय नारायण चौधरी को करीब 29 हजार मतों से हराया था. उससे पहले उदय नारायण चौधरी यहाँ से 5 बार विधायक निर्वाचित हो चुके थे. अब तक हुए 15 चुनावों में सबसे ज्यादा 4 बार कांग्रेस, 3 बार जदयू जीती है.
8 बजे से शुरू होगी मतगणना
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार 10 नवंबर को मतगणना होगी. इसी के साथ इस बात का पता चल जाएगा कि बिहार में किसका राज होगा? तेजस्वी यादव का या फिर से नीतीश कुमार सत्ता में वापसी करेंगे. मंगलवार को बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी.
इमामगंज सीट का हाल
इमामगंज सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. जीतनराम मांझी वैसे तो बीते तीन दशक से बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं लेकिन उन्हें व्यापक पहचान मई 2014 में मिली जब अचानक से नीतीश कुमार ने उन्हें सूबे का मुख्यमंत्री बना दिया. बिहार में उनकी गिनती दलितों के नेता के रूप में होती है.
बोधगया विधानसभा चुनाव
बोधगया विधानसभा क्षेत्र के 50 साल से ज्यादा के इतिहास में अभी तक का यह रिकॉर्ड रहा है कि कोई भी विधायक लगातार जीत दर्ज नहीं कर पाया है. भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली के रूप में प्रसिद्ध बोधगया में बीजेपी और आरजेडी के बीच तगड़ी टक्कर होती है.
2020 में कौन सी पार्टी कहां से मैदान में
भाजपा : गया, वजीरगंज, गुरुआ व बोधगया
जदयू : शेरघाटी, बेलागंज, अतरी
हम : इमामगंज, बाराचट्टी, टिकारी
राजद : इमामगंज, शेरघाटी, गुरुआ, अतरी, बेलागंज, बाराचट्टी, बोधगया
कांग्रेस : गया टाउन, वजीरगंज व टिकारी
लोजपा : अतरी, इमामगंज, बेलागंज, बाराचट्टी, टिकारी व शेरघाटी
2015 में कहां से कौन जीता
भाजपा : गया टाउन व गुरुआ
जदयू : शेरघाटी व टिकारी
हम : इमामगंज
कांग्रेस : वजीरगंज
राजद : बेलागंज, बोधगया, बाराचट्टी व अतरी
Atri Vidhan Sabha: अतरी विधानसभा
अतरी विधानसभा क्षेत्र से जदयू की विधान पार्षद मनोरमा देवी (दिवंगत बिंदी यादव की पत्नी) एनडीए प्रत्याशी हैं. वहीं राजद ने नया चेहरा अजय यादव उर्फ रंजीत यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. ये विधायक कुंती देवी के पुत्र हैं. एक तरह से दोनों क्षेत्र के लिए नया चेहरा हैं. इधर, लोजपा से अरविंद कुमार सिंह किस्मत आजमा रहे हैं.
Sherghati Vidhan sabha: शेरघाटी विधानसभा
शेरघाटी में भी मुकाबला जदयू व राजद के बीच है. निवर्तमान जदयू विधायक विनोद प्रसाद यादव फिर से मुकाबले में हैं. राजद की ओर से मंजू अग्रवाल और लोजपा के मुकेश कुमार यादव भी उम्मीदवार हैं. ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं. जन अधिकार पार्टी के उम्मैर खां भी ताल ठोक रहे हैं.
Gurua Vidhan sabha: गुरुआ विधानसभा
गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने निवर्तमान विधायक राजीव नंदन को चुनाव में उतारा है. उधर, राजद के विनय कुमार यादव पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे है. इनके अतिरिक्त कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
Belaganj Vidha sabha: बेलागंज विधानसभा
बेलागंज में करीब तीन दशक से डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव काबिज हैं. पहले दो बार जनता दल और उसके बाद से लगातार राजद के टिकट पर जीतते आए हैं. ऐसे में जदयू ने अभय कुशवाहा को मैदान में उतारा है. लोजपा ने यहां से रामाश्रय शर्मा उर्फ पुन्न शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
Wazirganj Vidhan sabha: वजीरगंज विधानसभा
वजीरगंज में कांग्रेस विधायक अवधेश कुमार के बेटे डॉ. शशि शेखर को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने पुराने सिपाही वीरेंद्र सिंह को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है. वीरेंद्र 2010 में भाजपा के विधायक रहे हैं. 2015 में वह अवधेश सिंह से चुनाव हार गए थे. इस बार उनका मुकाबला पिता की जगह पुत्र से है.
Tekari Vidhan sabha: टेकारी विधानसभा
टेकारी विधानसभा सीट से कुल 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. हम के अनिल कुमार, कांग्रेस के सुमंत कुमार और लोजपा के कमलेश शर्मा के बीच मुख्य मुकाबला है. जदयू ने अपनी परंपरागत सीट इस बार हम को सौंप दी है. यहां से अनिल कुमार हैट्रिक लगा चुके हैं. हालांकि पिछले चुनाव में बगावत कर हम में गए तो हार का सामना करना पड़ा.
Gaya Town Vidhan sabha: गया टाउन विधानसभा
गया टाउन क्षेत्र में भाजपा और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. करीब 30 वर्षों से यहां का प्रतिनिधित्व कर रहे बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भाजपा के प्रत्याशी हैं. इनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव से है. गया टाउन से 27 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
Barachatti Vidhan sabha: बाराचट्टी विधानसभा
गया जिले की सुरक्षित बाराचट्टी विधानसभा सीट से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें एनडीए की ओर से हम ने ज्योति देवी को उम्मीदवार बनाया है. वह पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की समधन हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से राजद की निवर्तमान विधायक समता देवी मुकाबले में हैं. समता देवी जदयू सांसद विजय कुमार मांझी की बहन हैं.
Imamganj Vidhan sabha: इमामगंज विधानसभा
नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज गया जिले की हॉट सीट है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी के बीच मुकाबला है. पिछली बार भी इन्हीं दोनों के बीच मुकाबला था जिसमें मांझी बीस पड़े थे. इस सीट से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोजपा की कुमारी शोभा सिन्हा लड़ाई का तीसरा कोण बना रही है.
Posted By: Utpal kant