Loading election data...

Gopalganj, Bihar Chunav 2020 Result Updates: बैकुंठपुर से राजद के प्रेम शंकर प्रसाद जीते, देखिए लेटेस्ट अपडेट

Gopalganj, Bihar Election 2020 Result News Updates(गोपालगंज चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं. गोपालगंज सीट पर सुबाश सिंह बढ़त बनाये हुए हैं. जारी है मतगणना. चुनाव परिणाम में सभी छह विधानसभा सीट, भोरे (एस), कुचायकोट, हथुआ, गोपालगंज, बरौली और बैकुंठपुर (Gopalganj Kuchaikote Baikanthpur Barauli Bhore Hathua) शामिल है. गोपालगंज जिले के लेटेस्ट रिजल्ट अपडेट के लिए देखते रहिए प्रभात खबर

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2020 5:10 AM
an image

मुख्य बातें

Gopalganj, Bihar Election 2020 Result News Updates(गोपालगंज चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं. गोपालगंज सीट पर सुबाश सिंह बढ़त बनाये हुए हैं. जारी है मतगणना. चुनाव परिणाम में सभी छह विधानसभा सीट, भोरे (एस), कुचायकोट, हथुआ, गोपालगंज, बरौली और बैकुंठपुर (Gopalganj Kuchaikote Baikanthpur Barauli Bhore Hathua) शामिल है. गोपालगंज जिले के लेटेस्ट रिजल्ट अपडेट के लिए देखते रहिए प्रभात खबर

लाइव अपडेट

बैकुंठपुर से राजद के प्रेम शंकर प्रसाद जीते, उन्हें 66499 वोट मिला.

गोपालगंज के बैकुंठपुर से राजद के प्रेम शंकर प्रसाद जीते, उन्हें 66499 वोट मिला.

गोपालगंज के बैकुंठपुर से राजद के प्रेम शंकर प्रसाद जीते, उन्हें 66499 वोट मिला.

सुबाश सिंह बढ़त बनाये हुए हैं

गोपालगंज विधानसभा सीट पर सुबाश सिंह बढ़त बनाये हुए हैं

कांग्रेस के आसिफ गफूर पीछे

गोपालगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के सुबाश सिंह आगे कांग्रेस के आसिफ गफूर पीछे

सुबाश सिंह की बढ़त बरकरार

बिहार विधानसभा चुनाव में गोपालगंज सीट पर सुबाश सिंह की बढ़त बरकरार है.

बीजेपी के सुबाश सिंह आगे

गोपालगंज विधानसभा सीट पर, अभी तक की मतगणना में बीजेपी के सुबाश सिंह बढ़त बनाये हुए. वहीं, कांग्रेस के आसिफ गफूर पीछे चल रहे हैं.

तैनात हैं जवान

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सभी 243 सीटों पर एक साथ काउंटिंग की प्रक्रिया अब से थोड़ी देर में शुरू हो रही है. काउंटिंग सेंटरों की सुरक्षा के अलावा सभी जिलों में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 74 बटालियन के अलावा बीएमपी और जिला बल की करीब 100 कंपनियां तैनात की गयी हैं. सभी काउंटिंग सेंटरों के अलावा स्ट्रांग रूम और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा का दायित्व भी केंद्रीय सुरक्षा बलों को दिया गया है.

नीतीश या तेजस्वी में किसके सिर ताज

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती अब से थोड़ी देर में शुरु हो रही है. नौ बजे से रुझान भी आने लगेंगे. आज तय हो जायेगा कि नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम बनेंगे या फिर तेजस्वी की होगी ताजपोशी. वहीं, एनडीए व महागठबंधन ने बहुमत का दावा किया है.

थर्ड जेंडर ने नहीं दिखाया उत्साह 

मतदान के आंकड़े बताते हैं कि थर्ड जेंडर के वोटरों ने चुनाव को लेकर कोई खास उत्साह नहीं दिखाया. मात्र पांच मतदाताओं ने मतदान किया. जबकि, पूरे जिले में थर्ड जेंडर के कुल 74 मतदाता थे. इनमें से बरौली, कुचायकोट और हथुआ में एक-एक और भोरे में थर्ड जेंडर के सिर्फ दो मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

महिलाओं ने खूब किया मतदान लेकिन नहीं टूटा रिकार्ड

इस बार 2020 चुनाव में महिलाओं ने जमकर मतदान किया. इस बार चुनाव में महिलाओं के कुल मतदान का प्रतिशत 61.14 फीसदी रहा. लेकिन, साल 2015 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं के सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड नहीं टूट सका. 2015 के विस चुनाव में महिलाओं ने रिकार्ड 66.44 प्रतिशत मतदान किया था.

महिलाओं के खूब किया मतदान

गोपालगंज के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 19,06,712 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं की अपेक्षा अधिक रही. लेकिन तीन नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के समय पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिलाएं आगे रहीं.

किस सीट पर किनके बीच टक्कर?

  1. गोपालगंज: सुभाष सिंह (बीजेपी), आसिफ गफूर (कांग्रेस), अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव (बसपा)

  2. कुचायकोट: अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय (जेडीयू), काली पांडेय (कांग्रेस), रवि पांडे (लोजपा)

  3. बैकुंठपुर: मिथिलेश तिवारी (बीजेपी), प्रेमशंकर प्रसाद (राजद), मंजीत कुमार सिंह (निर्दलीय)

  4. बरौली: रियाजुल हक उर्फ राजू (राजद), रामप्रवेश राय (बीजेपी), शाह आलम (बसपा)

  5. भोरे (एस): सुनील कुमार (जेडीयू), जितेंद्र पासवान (भाकपा माले), पुष्पा देवी (लोजपा)

  6. हथुआ: रामसेवक सिंह (जेडीयू), रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर (लोजपा), राजेश कुमार (राजद)

2015 विधानसभा चुनाव का परिणाम

  1. बैकंठपुर: मिथिलेश तिवारी (बीजेपी) - जीत -- मंजीत कुमार सिंह (जेडीयू) - हार

  2. बरौली: मो. नेमतुल्लाह (राजद) - जीत -- रामप्रवेश राय (बीजेपी) - हार

  3. गोपालगंज: सुभाष सिंह (बीजेपी) - जीत -- रेजाउल हक उर्फ राजू (राजद) - हार

  4. कुचायकोट: अमरेंद्र कुमार पांडेय (जेडीयू) - जीत -- काली प्रसाद पांडेय (लोजपा) - हार

  5. भोरे (एससी): अनिल कुमार (कांग्रेस) - जीत -- इंद्रदेव मांझी (बीजेपी) - हार

  6. हथुआ: रामसेवक सिंह (जेडीयू) - जीत -- महाचंद्र प्रसाद सिंह (एचएएमएस) - हार

Posted : Abhishek.

Exit mobile version