29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: कटिहार जिला के सभी सीटों के लिए मतगणना पर कौन आगे, कौन पीछे, देखें सभी लेटेस्ट अपडेट

Katihar, Bihar Election 2020 Result Live News Updates (कटिहार चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के रिजल्ट आने लगे हैं. कटिहार जिले की बात करें तो यहां महागठबंधन के लिए कड़ी परीक्षा है. यहां के सात विधानसभा सीटों कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी व कोढ़ा के नतीजों पर सभी की नजरें हैं.पूरे जिले में जहां कांग्रेस को साख बचाने में जुटी है वहीं NDA के लिए यहां जीतना बड़ी चुनौती है. यहां की सातों विधानसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. किसका होगा बिहार, कौन बनाएगा सरकार, कौन मारेगा बाजी और किसकी होगी हार? 10 नवंबर को बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 की LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.

लाइव अपडेट

कटिहार जिला के सभी विधानसभा का हाल

63 कटिहार विधानसभा 15वें राउंड के बाद

तार किशोर प्रसाद (भाजपा) 41131

डॉ. राम प्रकाश महतो (राजद) 38448

64 कदवा विधानसभा 13वें राउंड के बाद

सूरज प्रसाद राय (जदयू) 24022

डॉ. सकील अहमद खा (कांग्रेस) 25756

65 बलरामपुर विधानसभा 35वें राउंड के बाद

बरुण कुमार झा (वीआईपी) 50668

महबूब आलम (सीपीआईएमएल) 103746

66 प्राणपुर विधानसभा 22वें राउंड के बाद

निशा सिंह (भाजपा) 57903

तौकिर आलम (कांग्रेस) 51297

67 मनिहारी (एससी) (एसटी) विधानसभा 31वें राउंड के बाद

शंभु सुमन (जदयू) 61574

मनोहर प्रसाद सिंह (कांग्रेस) 82253

68 बरारी विधानसभा 22वें राउंड के बाद

विजय सिंह निषाद (जदयू) 70741

नीरज कुमार (राजद) 53409

69 कोढ़ा (अजा) 17वें राउंड के बाद

कविता पासवान (भाजपा) 63899

पूनम कुमारी (कांग्रेस) 42239

कटिहार के सभी विधानसभा का अभी तक का हाल

63 कटिहार विधानसभा 14वें राउंड के बाद

तार किशोर प्रसाद (भाजपा) 38409

डॉ. राम प्रकाश महतो (राजद) 36223

64 कदवा विधानसभा 10वें राउंड के बाद

सूरज प्रसाद राय (जदयू) 19101

डॉ. सकील अहमद खा (कांग्रेस) 22495

65 बलरामपुर विधानसभा 32वें राउंड के बाद

बरुण कुमार झा (वीआईपी) 49831

महबूब आलम (सीपीआईएमएल) 98158

66 प्राणपुर विधानसभा 20वें राउंड के बाद

निशा सिंह (भाजपा) 55136

तौकिर आलम (कांग्रेस) 47499

67 मनिहारी (एससी) (एसटी) विधानसभा 31वें राउंड के बाद

शंभु सुमन (जदयू) 61574

मनोहर प्रसाद सिंह (कांग्रेस) 82253

68 बरारी विधानसभा 19वें राउंड के बाद

विजय सिंह निषाद (जदयू) 64896

नीरज कुमार (राजद) 43575

69 कोढ़ा (अजा) विधानसभा 16वें राउंड के बाद

कविता पासवान (भाजपा) 61683

पूनम कुमारी (कांग्रेस) 39003

कटिहार विधानसभा का अभी तक का हाल

63 कटिहार विधानसभा 12वें राउंड के बाद

तार किशोर प्रसाद (भाजपा) 32376

डॉ. राम प्रकाश महतो (राजद) 32500

64 कदवा विधानसभा 10वें राउंड के बाद

सूरज प्रसाद राय (जदयू) 16023

डॉ. सकील अहमद खा (कांग्रेस) 20738

65 बलरामपुर विधानसभा 27वें राउंड के बाद

बरुण कुमार झा (वीआईपी) 46475

महबूब आलम (सीपीआईएमएल) 77013

66 प्राणपुर विधानसभा 18वें राउंड के बाद

निशा सिंह (भाजपा) 52310

तौकिर आलम (कांग्रेस) 43579

67 मनिहारी (एससी) (एसटी) विधानसभा 29वें राउंड के बाद

शंभु सुमन (जदयू) 60989

मनोहर प्रसाद सिंह (कांग्रेस) 82171

68 बरारी विधानसभा 16वें राउंड के बाद

विजय सिंह निषाद (जदयू) 58569

नीरज कुमार (राजद) 31912

69 कोढ़ा (अजा) 15वें राउंड के बाद

कविता पासवान (भाजपा) 58529

पूनम कुमारी (कांग्रेस) 35450

बरारी विधानसभा 14वां राउंड

बरारी 14वां राउंड

विजय सिंह निषाद (जदयू) 53119

नीरज कुमार (राजद) 26758

विभाष लोजपा 5186

कदवा विधान सभा 20 राउंड के बाद

कदवा विधान सभा 20 राउंड के बाद

कांग्रेस शकील अहमद कॉन्ग्रेस-37909

जदयू सूरज प्रकाश रॉय-21790

लोजपा चंद्र भूषण ठाकुर-18294

कोढ़ा विधानसभा 17वां राउंड

कोढ़ा (अजा) विधानसभा 17वां राउंड

कविता देवी 63899

पूनम कुमारी 42239

बरारी विधानसभा 11वां राउंड

बरारी 11वां राउंड

बिजय सिंह निषाद (जदयू) - 43954

नीरज कुमार (राजद) - 20321

बिभास चौधरी - 4385

प्राणपुर विधानसभा रिजल्ट 22वां राउंड

प्राणपुर विधानसभा रिजल्ट 22वां राउंड

निशा सिंह (भाजपा) : 40080

तौकिर आलम (कांग्रेस) : 31770

ईशरत परवीन : 3886

मनिहारी, बलरामपुर और कदवा विधानसभा का हाल

67 मनिहारी 24वां राउंड पूरा

मनोहर प्रसाद सिंह (कांग्रेस): 62635

शंभू सुमन (जदयू): 41246

अनिल उरावं (लोजपा): 18361

65 बलरामपुर 27वां राउंड पूरा

महबूब आलम (सीपीआई-एमएल): 80348

वरुण कुमार झा (वीआईपी): 47289

संगीता देवी (लोजपा): 8442

64 कदवा 16वां राउंड के बाद

1. शकील अहमद कान्ग्रेस-22579

2. सूरज प्रकाश रॉय-25417

3. चंद्र भूषण ठाकुर-14051

अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक फायदे में BJP, JDU को घाटा

Katihar, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: कटिहार जिला के सभी सीटों के लिए मतगणना पर कौन आगे, कौन पीछे, देखें सभी लेटेस्ट अपडेट
Katihar, bihar chunav 2020 result live updates: कटिहार जिला के सभी सीटों के लिए मतगणना पर कौन आगे, कौन पीछे, देखें सभी लेटेस्ट अपडेट 1

कोढ़ा (अजा) 15वां राउंड

69 कोढ़ा (अजा) 15वां राउंड

कविता पासवान (भाजपा) 58529

पूनम कुमारी (कांग्रेस) 35450

प्राणपुर 21वां राउंड

66 प्राणपुर 21वां राउंड

निशा सिंह (भाजपा) 40080

तौकिर आलम (कांग्रेस) 31770

इशरत परवीन 3440

कदवा और कोढ़ा विधानसभा अपडेट

64 कदवा विधान सभा

Top 3 candidates and votes counted

1. शकील अहमद कॉन्ग्रेस-12991

2. सूरज प्रकाश रॉय-12200

3. चंद्र भूषण ठाकुर-9210

69 कोढ़ा (अजा) 11वां राउंड

कविता पासवान (भाजपा) 47471

पूनम कुमारी (कांग्रेस) 26807

ग्राफिक्स के जरिए देखें कौन कहां से आगे

Katihar, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: कटिहार जिला के सभी सीटों के लिए मतगणना पर कौन आगे, कौन पीछे, देखें सभी लेटेस्ट अपडेट
Katihar, bihar chunav 2020 result live updates: कटिहार जिला के सभी सीटों के लिए मतगणना पर कौन आगे, कौन पीछे, देखें सभी लेटेस्ट अपडेट 2

63 कटिहार 7वां राउंड

डॉ. राम प्रकाश महतो 22520

तार किशोर प्रसाद 19776

मनिहारी 19वां राउंड पूरा

मनोहर प्रसाद सिंह (INC) 42784

शंभु कुमार सुमन (JDU) 34072

रामप्रकाश 24447

तारकिशोर 22225

अनिल कुमार उरांव (एलजेपी) 17007

कटिहार विधानसभा चौथा राउंड

कटिहार से बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद चौथे राउंड के बाद 586 मतों से आगे चल रहे हैं. जबकि दूसरे स्थान पर 12390 मत लाकर राजद के रामप्रकाश महतो दूसरे नंबर पर हैं.

मनिहारी विधान सभा 9वां राउंड

मनिहारी में 9वे राउंड के बाद मनोहर प्रसाद सिंह 7000 वोट से आगे मनोहर प्रसाद सिंह को मिली 26000 वोट मिले, वहीं, जदयू के शंभू सुमन को 19000 और अनिल उरांव लोजपा को 9000.

कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आगे

प्राणपुर से निशा सिंह बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रही हैं. उन्होंने 21635 वोट लाए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम 13009 वोट लाए हैं.

12 बजे तक कटिहार जिला के सभी विधानसभा का चुनाव हाल

  • बरारी में जदयू विजय सिंह 6387 मत से राजद के नीरज यादव से आगे

  • कटिहार विधान सभा में बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद 603 मत से राजद के रामप्रकाश महतो से आगे

  • कोढ़ा विधान सभा में बीजेपी क़ि कविता पासवान 8158 मत से आगे कांग्रेस के पूनम पासवान से

  • प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के निशा सिंह 6570 मत से कांग्रेस के प्रत्याशी तौकीर आलम से आगे

  • कदवा विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी सूरज प्रकाश राय 1530 मत से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर शकील अहमद खान से आगे

  • मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह 4200 मत से जनता दल यू के संभू सुमन से आगे

  • बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में माले प्रत्याशी महबूब आलम 21081 मत से वीआईपी के वरुण झा से आगे

कटिहार जिले के सभी विधान सभा का हाल

कटिहार जिले के बरारी विधानसभा से जदयू प्रत्याशी 1387 वोट से आगे, कटिहार विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी 600 वोट से आगे चल रहे है, कोढ़ा से बीजेपी उम्मीदवार 8158 वोट से आगे चल रहे है, प्राणपुर से बीजेपी प्रत्याशी 6570 वोटों से आगे, कदवा से जदयू प्रत्याशी 1530 वोट से आगे, मनिहारी से कांग्रेस उम्मीदवार 4200 वोट से आगे है और बलरामपुर से माले प्रत्याशी 21081 वोट से आगे चल रहे हैं.

]

कटिहार विधानसभा के पहले राउंड में भाजपा आगे

कटिहार विधानसभा के पहला राउंड में भाजपा के तार किशोर प्रसाद 3818 वोट लाकर राजद के डॉ. राम प्रकाश महतो 3205 वोट से आगे चल रहे है. वहीं, बरारी विधानसभा के तीसरा राउंड में जदयू 6347 वोट से आगे चल रहे हैं.

कदवा विधान सभा का दूसरा राउंड

कदवा विधान सभा के दूसरे राउंड में सूरज कुमार 2330 वोट लाकर पहले नंबर पर, चंद्रभूषण 1446 वोट लाकर दूसरे नंबर और शकील 1442 वोट के साथ तीसरे नंबर पर चल रहे है.

बरारी और बलरामपुर में कौन आगे कौन पीछे 

बरारी में विजय सिंह को पहले राउंड 1609 व नीरज कुमार को 703 वोट मिले है. वहीं, बलरामपुर में महबुब आलम को 5809 वोट मिले है उनके प्रतिद्वंदी वरुण झा को 3100 मत प्राप्त हुए हैं.

दूसरा राउंड में कौन आगे कौन पीछे

मनिहारी मनोहर प्रसाद सिंह पहला राउंड में 1603, दूसरा राउंड में 2849, शम्भू सुमन को पहला राउंड में 697 व दूसरा राउंड में 695, अनिल उरांव को पहला राउंड में 420 व दूसरा राउंड में 463

पहला राउंड का हाल

पहला राउंड में

मनोहर को 1609

शम्भू को 420

अनिल को 697

प्राणपुर विधानसभा सीट में कौन आगे कौन पीछे

प्राणपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशा सिंह 4012 वोटों से आगे चल रहीं है. जबकि कांग्रेस के तौकीर 903 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

कोढ़ा से भाजपा प्रत्याशी कविता पासवान कांग्रेस प्रत्याशी से आगे

पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती के अनुसार कोढ़ा से भाजपा प्रत्याशी कविता पासवान 4516 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम कुमारी से आगे चल रही हैं. पूनम को 916 वोट मिले है अभी तक.

कटिहार से कौन आगे कौन पीछे

प्राणपुर से निशा सिंह आगे, मनिहारी से मनोहर आगे, कटिहार से तारकिशोर आगे, पोस्टल बैलेट कदवा से कांग्रेस आगे चल रहे है.

सोशल मीडिया में भी जीत हार को अपने-अपने दावे

सोशल मीडिया में भी सोमवार को दिन भर जिले के सात विधानसभा सीट पर जीत हार को लेकर कायासों का दौर जारी रहा. दूसरी तरफ एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशी तथा उनके समर्थक मतदाताओं को धन्यवाद देने के साथ-साथ अपनी-अपनी जीत का दावा भी करते हुए दिखे. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म यथा फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप ग्रुप में दिन भर यही सब कुछ चलता रहा. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का दावा कितना फिट बैठता है. यह आज होने वाले मतगणना से ही पता चल सकेगा.

कार्यकर्ताओं व समर्थकों के पहुंचने से शहर में बढ़ा चहल-पहल

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद हर तबका जीत हार को लेकर अपने आकलन में जुटे है. मंगलवार को मतगणना के साथ ही सब कुछ साफ हो जायेगा. लेकिन जिस तरह से कयासों का दौर चल रहा है. उससे साफ जाहिर होता है कि अधिकांश सीटों पर महागठबंधन व एनडीए के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. यही वजह है कि मंगलवार को होने वाले मतगणना पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. दूसरी तरफ फूल मालाओं की बिक्री को लेकर भी दुकानदार अपनी अपनी तैयारी कर चुके है.

हालांकि अभी तक किसी प्रत्याशी की ओर से फूल मालाओं एवं मिठाई की बुकिंग नहीं हुई है. पर शहर के शहीद चौक स्थित फूल माला के दुकानदार की माने तो वह पर्याप्त मात्रा में फूल एवं मालाओं को स्टॉक कर लिया है. फूल माला बेचने वाले शंकर ने बताया कि अभी तक किसी प्रत्याशी की ओर से बुकिंग नहीं हुआ है. पर वे लोग तैयार है. जितनी जरूरत होगी. उतनी फूल माला उपलब्ध करा दिया जायेगा. इधर कई मिठाई दुकानदार ने भी बताया कि अभी तक बुकिंग नहीं हुई है. लेकिन मतगणना को लेकर वे लोग भी अलग-अलग वैरायटी की मिठाई तैयार किये हुए है.

कटिहार में 2015 का हाल

2015 विधानसभा चुनाव में जदयू-राजद से गठबंधन का सबसे अधिक लाभ कांग्रेस को मिला था. मजबूत संगठन और मजबूत चेहरे के अभाव के बावजूद पार्टी जदयू-राजद समर्थक मतदाताओं के समर्थन की बदौलत तीन सीटें जीतने में कामयाब रही थी. इस बार यहां से 106 प्रत्याशी मैदान में है.

भाजपा ने कदवा, बरारी और मनिहारी सीट पर लोजपा से चुनाव लड़ रहे चंद्रभूषण ठाकुर, विभाष चौधरी और अनिल कुमार को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके बावजूद भाजपा कार्यकर्ता इन तीनों सीटों पर लोजपा उम्मीदवारों के साथ डटे हैं.

कटिहार, पूर्णियाँ जिले एक हिस्सा हुआ करता था. कटिहार जिला सन 1973 ई० में पूर्णियाँ जिला से विभाजित होकर एक सम्पूर्ण जिला बना. यहाँ का सबसे निकटतम हवाई अड्डा बागडोगड़ा (सिलीगुड़ी के निकट) हवाई अड्डा है. इस जिले की जनसंख्या(2011 के जनगणना के अनुसार) 3 लाख 71 हजार 029 है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें