लाइव अपडेट
कोचाधामन विस आठवें राउंड के बाद
जदयू - 14764
राजद - 3313
एआईएमआईएम - 27456
किशनगंज सीट पर बीजेपी की स्वीटी सिंह 12,748 वोट पाकर आगे चल रही हैं
शुरू हुई वोटों की गिनती
सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ हो गयी. वोटों की गिनती के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तय स्थान पर 14 काउंटिग टेबल बनाई गयी है.
2020 में कौन हैं आमने-सामने
बहादुरगंज-लखनलाल पंडित (VIP),तौसीफ आलम (Congress)
ठाकुरगंज-नौशाद आलम (JDU), सउद आलम( rjd)
किशनगंज-स्वीटी सिंह(BJP),इजहारुल हुसैन (Congress)
कोचाधामन- मो. मुजाहिद आलम(JDU), शहीद आलम ( rjd)
2015 का चुनाव परिणाम
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में बहादुरगंज से कांग्रेस ने भाजपा को, ठाकुरगंज से जदयू ने लोजपा को, किशनगंज से कांग्रेस ने भाजपा को, कोचाधामन से जदयू ने AIMIM को नजदीकी टक्कर से हराकर इन सीटों पर कब्जा जमाया था.