Loading election data...

Shivhar, Bihar Chunav 2020 Result Latest Updates: राजद की हुई शिवहर सीट, चेतन आनंद जीते

Shivhar, Bihar Election 2020 Result Live News Updates(शिवहर 2020 रिजल्ट): शिवहर (Shivhar) जिले की एक मात्र सीट शिवहर विधानसभा पर मतगणना जारी है. शिवहर में राजद के चेतन आनंद (Chetan Anand News)ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर नीतीश की पार्टी जेडीयू और लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राजद की प्रतिष्ठा दांव पर थी. शिवहर सीट का लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2020 11:07 PM

शिवहर से चेतन आनंद जीते

शिवहर से राजद प्रत्याशी चेतन आनंद 36 461 वोट से चुनाव जीत गए हैं हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी घोषणा नहीं की गई है

चेतन आनंद की बढ़त बरकरार

शिवहर विधानसभा के लिए 27 राउंड की मतगणना हो चुकी है. 27 राउंड के बाद राजद प्रत्याशी चेतन आनंद 31160 मतों से आगे चले रहे हैं. यहां दूसरे नंबर पर जेडीयू प्रत्याशी हैं. सुबह से ही चेतन आनंद बढ़त बनाये हुए थे.

निर्णायक बढ़त पर चेतन आनंद 

शिवहर विधानसभा के लिए 24 राउंड की मतगणना हो चुकी है. 24 राउंड के बाद राजद प्रत्याशी चेतन आनंद 27472 मतों से आगे चले रहे हैं. यहां दूसरे नंबर पर जेडीयू प्रत्याशी हैं. सुबह से ही चेतन आनंद बढ़त बनाये हुए थे.

शिवहर से चेतन आनंद की बढ़त बरकरार 

शिवहर में 21 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 21 राउंड के बाद राजद प्रत्याशी चेतन आनंद 24680 वोट से आगे चल रहे हैं. जदयू प्रत्याशी मोहम्मद सरफुद्दीन दूसरे स्थान पर तथा लोजपा प्रत्याशी विजय कुमार पांडे तीसरे स्थान पर हैं.

निर्णायक बढ़त की ओर चेतन आनंद

शिवहर में 18 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 18 राउंड के बाद राजद प्रत्याशी चेतन आनंद 22336 वोट से आगे चल रहे हैं. जदयू प्रत्याशी मोहम्मद सरफुद्दीन दूसरे स्थान पर तथा लोजपा प्रत्याशी विजय कुमार पांडे तीसरे स्थान पर हैं.

शिवहर से राजद प्रत्याशी चेतन आनंद की बढ़त बरकरार

शिवहर में 12 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 12 राउंड के बाद राजद प्रत्याशी चेतन आनंद 13128 से आगे चल रहे हैं. जदयू प्रत्याशी मोहम्मद सरफुद्दीन दूसरे स्थान पर तथा लोजपा प्रत्याशी विजय कुमार पांडे तीसरे स्थान पर हैं.

राजद के चेतन आनंद 11566 वोट से आगे

शिवहर विधानसभा के लिए 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 10 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद राजद प्रत्याशी चेतन आनंद 11566 से आगे चल रहे हैं. जदयू प्रत्याशी मोहम्मद सरफुद्दीन दूसरे स्थान पर तथा लोजपा प्रत्याशी विजय कुमार पांडे तीसरे स्थान पर हैं.

10282 वोट से आगे चल रहे हैं चेतन आनंद

शिवहर विधानसभा के लिए नौ राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां से राजद के प्रत्याशी चेतन आनंद आगे चल रहे हैं. वह सुबह से ही बढ़त बनाये हुए हैं. आठवें राउंड में चेतन आनंद 8952 वोटों की बढ़त पर थे जबकि नौवें राउंड में 10282 से आगे चल रहे हैं.

शिवहर में जारी है राजद की बढ़त

शिवहर विधानसभा के लिए छह राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. छठे राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी चेतन आनंद 6823 मतों से आगे चल रहे हैं. जदयू प्रत्याशी मोहम्मद सरफुद्दीन दूसरे स्थान पर तथा लोजपा प्रत्याशी विजय कुमार पांडे तीसरे स्थान पर हैं.

शिवहर में राजद की बढ़त बरकरार 

शिवहर विधानसभा में पांचवे राउंड की मतगणना में राजद प्रत्याशी चेतन आनंद 5130 मत से आगे चल रहे हैं. वहीं जदयू प्रत्याशी मोहम्मद सरफुद्दीन दूसरे स्थान पर तथा लोजपा प्रत्याशी विजय कुमार पांडे तीसरे स्थान पर हैं.

शिवहर से राजद प्रत्याशी की बढ़त बरकरार 

शिवहर में चौथे राउंड की गिनती खत्म हो गये है. यहां से राजद प्रत्याशी चेतन आनंद 4142 वोट से आगे चल रहे हैं. जदयू प्रत्याशी मोहम्मद सरफुद्दीन से पीछे चल रहे हैं.

चेतन आनंद 2839 वोट से आगे

शिवहर तीसरे राउंड के मतगणना के बाद राजद प्रत्याशी चेतन आनंद निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू प्रत्याशी मोहम्मद सरफुद्दीन से 2839 आगे चल रहे हैं.

चेतन आनंद आगे

शिवहर जिले की एक मात्र सीट शिवहर विधानसभा पर मतगणना जारी है. शिवहर में राजद के चेतन आनंद अभी तक जदयू के दो बार से विधायक सर्फुद्दीन पर बढ़त बनाए हुए हैं. यहां दो राउंड की गिनती हो चुकी है. इस सीट पर नीतीश की पार्टी जेडीयू और लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद की प्रतिष्ठा दांव पर है.

आरजेडी की बढ़त जारी

शिवहर विधानसभा सीट के लिए दूसरे राउंड की गिनती खत्दूम हो गयी है. दूसरे राउंड की गिनती के बाद शिवहर विधानसभा से राजद प्रत्याशी चेतन आनंद 1420 मत से आगे हो गये हैं. जदयू प्रत्याशी मोहम्मद सरफुद्दीन पीछे चल रहे हैं.

पहले राउंड की गिनती खत्म

शिवहर में पहले राउंड की गिनती खत्म हो गयी है. पहले राउंड के बाद शिवहर के महागठबंधन के राजद प्रत्याशी चेतन आनंद 457 वोट से आगे चल रहे हैं. जेडीयू के सीटिंग विधायक सर्फुद्दीन पीछे चल रहे हैं. राजद प्रत्याशी चेतन आनंद को 1508 वोट मिले हैं. जबकि जदयू प्रत्याशी मोहम्मद सरफुद्दीन को 1051 वोट मिले हैं

शिवहर से आरजेडी आगे

शिवहर से आरजेडी के उम्मीदवार चेतन आनंद आगे चल रहे हैं

बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद भी चुनाव लड़ रहे

शिवहर से बीते दो चुनावों में जदयू को जीत मिली है, इस बार जेडीयू और राजद की प्रतिष्ठा यहां दांव पर है. एक ओर जहां जेडीयू के सीटिंग विधायक सर्फुद्दीन मैदान में है, वहीं राजद से बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद भी चुनाव लड़ रहे हैं.

जदयू और राजद की प्रतिष्ठा दांव पर

शिवहर जिले में विधानसभा की मात्र एक सीट है. यहां पर जदयू और राजद की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस बार यह सीट किसे मिलती है आज इसका फैसला हो जायेगा. कुछ देर में काउंटिग शुरू हो जायेगी.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version