Bihar Election Second Phase: कुल 146 महिला प्रत्याशियों में बड़े राजनीतिक दलों की मात्र 27 महिलाएं मैदान में, 24 सीट पर कोई महिला उम्मीदवार नहीं

List Of Women Candidate in Bihar Vidhan Sabha Electon, Second Phase: बिहार चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. राज्य के 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे इस चुनाव में कुल 146 महिलाएं खड़ी हुई है. लेकिन, बड़ी बात यह है कि महिला सशक्तिकरण की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले बड़े राजनीतिक दलों ने न के बराबर उन्हें चांस दिया है. कुल पुरुष, महिला और ट्रांस्जैंडर मिलाकर इस चरण में 1,464 उम्मीदवार मैदान में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2020 4:51 PM

List Of Women Candidate in Bihar Vidhan Sabha Electon, Second Phase: बिहार चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. राज्य के 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे इस चुनाव में कुल 146 महिलाएं खड़ी हुई है. लेकिन, बड़ी बात यह है कि महिला सशक्तिकरण की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले बड़े राजनीतिक दलों ने न के बराबर उन्हें चांस दिया है. कुल पुरुष, महिला और ट्रांस्जैंडर मिलाकर इस चरण में 1,464 उम्मीदवार मैदान में हैं.

दरअसल, यह दुर्भाग्य की बात ही है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने मिलाकर केवल 27 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है. इनमें महागठबंधन ने आठ महिलाओं, एनडीए ने 13 महिलाओं और लोक जनशक्ति पार्टी ने 6 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. जबकि बाकी महिलाएं या तो स्वतंत्र तोर पर चुनाव लड़ रही है या छोटे राजनीतिक दलों ने उनपर भरोसा जताया है.

इन विधानसभा में महिलाओं की लड़ाई महिलाएं मैदान में

  • सीतामढ़ी जिले की रुन्नीसैदपुर सीट : कई निर्वाचन क्षेत्रों ऐसे है जहां, लड़ाई महिलाओं के खिलाफ महिलाओं से ही है. इनमें सीतामढ़ी जिले की रुन्नीसैदपुर सीट भी है. यहां राजद प्रत्याशी मंगिता देवी, लोजपा की गुड्डी देवी के खिलाफ मैदान में है.

  • खगड़िया जिले में महिला प्रत्याशी : खगड़िया जिले में भी जदयू प्रत्याशी पूनम देवी एलजेपी की रेणु कुमारी के खिलाफ खड़ी हुई हैं.

  • बेगूसराय जिले की बरियारपुर सीट : वहीं, बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर सीट में दो महिला प्रत्याशी के बीच टक्कर है. यहां जदयू उम्मीदवार मंजू वर्मा की लड़ाई लोजपा उम्मीदवार राखी देवी से है.

Also Read: 499 साल बाद इस Diwali 2020 पर बन रहा ये दुर्लभ योग, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, जानें किन्हें होगा लाभ, किसे नुकसान
दूसरे चरण में दो दर्जन ऐसे विधानसभा क्षेत्र जहां कोई महिला उम्मीदवार है ही नहीं

  • वैशाली में कुल 14 उम्मीदवार खड़े हुए है. इनमें से कोई महिला उम्मीदवार नहीं हैं.

  • सीतामढ़ी निर्वाचन क्षेत्र में यही हाल है. यहां कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है लेकिन, किसी भी दल के उम्मीदवार सूची में महिलाएं नहीं है.

  • सिवान के महराजगंज विधान सभा क्षेत्र कुल 27 उम्मीदवार में एक भी महिला नहीं

  • पटना साहिब के नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12 उम्मीदवार पर एक भी महिला उम्मीदवार नहीं

  • फतुहा से 19 उम्मीदवार लेकिन महिला प्रत्याशियों के बिना,

  • कुमारहार में कुल 24 उम्मीदवार मैदान में है, इनमें एक महिला उम्मीदवार को भी चांस दिया गया है

  • बांकिपुर में कुल 22 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, यहां चार महिलाओं को खड़ा किया गया है.

  • वहीं, दीघा में कुल छह महिलाएं उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें एक सीपीआई (एमएल) से बाकी छोटी पार्टियों से हैं या इंडिपेंडेंट लड़ रहीं हैं.

Also Read: Bihar Election 2020: टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए कोरोना संक्रमित सांसद जब पहुंचे कार्यक्रम में, जानें फिर क्या हुआ
Also Read: Bihar Election Second Phase: हॉट सीट नालंदा में त्रिकोणीय मुकाबला, CM नीतीश के गढ़ में NDA प्रत्याशी की प्रतिष्ठा दांव पर

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version