पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में बेरोजगारी के चलते दो पीढ़ियां बर्बाद हो गयी हैं. इसके बाद भी दुर्भाग्य की बात यह है कि युवाओं को रोजगार और नौकरी देने की बात मुख्यमंत्री को हास्यास्पद लगती है. तेजस्वी यादव ने इस तरह का बयान सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर दिया है. उन्होंने युवाओं को संबोधित अपने बयान में कहा है कि इसे आप बिहार का दुर्भाग्य कह सकते हैं. मुख्यमंत्री पर हमला बाेलते हुए उन्होंने कहा है कि वह कभी कहते हैं कि बिहार में जमीन नहीं है, इसलिए उद्योग नहीं लगा सकते हैं. कभी कहते है बिहार समुद्र किनारे नहीं है. कभी कहते हैं बिहार के पास संसाधन नहीं है. तेजस्वी ने उनसे सवाल पूछा है कि क्या देश के सभी विकसित राज्य समुद्र किनारे हैं? उन्होंने तंज कसा कि किसी भी असफलता के लिए बस उनकी सरकार का नाम मत लो.
इधर, राजद सांसद मनोज झा ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की संपत्ति के बारे में उन्हें आयकर विभाग से संपर्क करना चाहिए. सब कुछ सार्वजनिक है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार पर कभी नहीं बोलते. पलायन पर नहीं बोलते. उन्हें उस पर भी बोलना चाहिए.