Bihar Chunav 2020: लालू ने अपने राज में अपहरण उद्योग को बढ़ाया था, उनके बेटे तेजस्वी कौन सा रोजगार देंगे ? नड्डा ने आरजेडी पर कसा तंज
Bihar Chunav 2020: अराजकता फैलाने वाले बिहार का क्या विकास करेंगे. वो किस प्रकार का रोजगार देंगे.
औरंगाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि जो आज 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात करनेवाले ये वही लोग हैं, जिन्होंने बिहार में अपहरण उद्योग चलाया, प्रदेश के लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया। अराजकता फैलाने वाले बिहार का क्या विकास करेंगे. वो किस प्रकार का रोजगार देंगे.
सोमवार को राजग उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी प्रचार के अंतिम दिन औरंगाबाद के गांधी मैदान पहुंचे श्री नड्डा के निशाने पर कांग्रेस और राजद दोनों रहे.
उन्होंने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि नौकरी छीनने वाले लोग आज नौकरी देने की बात कर रहे हैं. वो कभी नौकरी नहीं देंगे. वाम दलों के गठबंधन में शामिल होने को उन्होंने विध्ंवस बताया. बीते वर्षों में हुए नरसंहारों का जिक्र कर पूछा कि क्या आपको वही सरकार चाहिए.
उन्होंने राजग की सरकार में बिहारी अस्मिता को बढ़ावा मिलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि लालू सरकार के कार्यकाल में अराजकता का माहौल था. लूट व भ्रष्टाचार से व्यवसायियों का पलायन हुआ.
आज अपराध, भय व भ्रष्टाचार को मिटाकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार खोया हुआ गौरव प्राप्त कर रहा है. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा उसी से संभव जिसका 56 इंच का सीना हो. मोदी के हाथ में जैसे देश सुरक्षित है, वैसे ही बिहार को नीतीश के हाथ में सुरक्षित रखना है.
रोहतास के बिक्रमगंज उन्होंने कहा कि बिहार को राजनीति की जननी बताया. स्वयं की जन्मभूमि बिहार होने पर गर्व जताया. कहा कि अब सभी विरोधी पार्टियां विकास का राग अलापने लगी हैं, परंतु इनके दोहरे चरित्र से सब परिचित है.
2015 में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा बिहार विकास के लिए दिए गए एक लाख 25 हजार करोड़ के विशेष पैकेज तथा अतिरिक्त 40 हजार करोड़ का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए भरोसा दिलाया कि आगे भी विकास निरंतर जारी रहेगा. नड्डा ने धारा 35 ए , 370, तीन तलाक एवं भव्य राम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक फैसले की चर्चा की.
सभा को भोजपुरी में संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि एनडीए की सरकार में विकास के नये आयाम लिखे जा रहे हैं. बिना नाम लिए उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि भाई-बहन को मोदी और नीतीश सरकार का विकास नहीं दिख रहा है.
बुजुर्गों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेसी एवं राजद का शासन याद है. पहले जाति, मजहब के आधार पर कांग्रेस पार्टी राजनीति करती थी. पीएम मोदी ने इस दौर को बदल दिया है. वहीं केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 15 साल में बिहार सरकार ने 6 लाख लोगों को नौकरी दिया हैं.
आने वाले दिनों में लाखों लोगों को रोजगार दिया जायेगा. आईटी के क्षेत्र में भी तेजी से काम हो रहा हैं. युवाओं के रोजगार व व्यवसाय के प्रति सरकार चिंतित हैं. दोनों नेताओं ने भाजपा उम्मीदवार रामाधार सिंह को वोट देने के लिए अपील की.
Posted by Ashish Jha