पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन की मजबूती के लिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से दखल देने का अनुरोध किया है. केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया. मांझी के जाने से महागठबंधन कमजोर हुआ है, इसकी भी स्वीकारोक्ति की है. साथ ही घोषणा की विधानसभा चुनाव में सभी दलों द्वारा शिक्षा को चुनावी मुद्दा बनाया जाये , इसके लिए पार्टी पांच से 11 सितंबर तक जागरूकता कार्यक्रम करेगी.
पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कुशवाहा ने कहा कि लालू सुप्रीम नेता हैं. महागठबंधन को लेकर जनता कुछ चीजों की स्पष्टता चाहती है. इसलिए हमने उनसे मुलाकात कर आग्रह किया है कि वह हस्तक्षेप कर गठबंधन को मजबूती दें. इसके अलावा भी लालू प्रसाद से कई महत्वपूर्ण बाते हुईं हैं, जिनका समय आने पर खुलासा किया जायेगा.
Also Read: मनमोहन सिंह कभी डॉ रघुवंश को बनाना चाहते थे अपना सहयोगी मिनिस्टर, अब इन कारणों से राजद से हो सकते हैं अलग..
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी को लेकर कहना था कि मांझी के जाने से कुछ नहीं बिगड़ेगा यह कहना गलत होगा. उनके जाने से जो नुकसान हुआ है उसकी जल्दी से जल्दी भरपाई करेंगे. महागठबंधन का स्वरूप बढ़े इसके लिए जरूरी है कि परिवर्तन चाहने वाले सभी दलों को इसमें शामिल किया जाये. तेजस्वी यादव से भी बात हुई है. सीट शेयरिंग से अधिक एनडीए को हराना हमारा मकसद है.
रालोसपा सुप्रीमो ने कहा कि शिक्षा सुधार के लिए केंद्र और नीतीश सरकार को 25 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था, लेकिन दोनों की प्राथमिकता में शिक्षा नहीं है. घोषणा की कि रालोसपा शिक्षा सुधार बनाएं बटन दबाने का पहला आधार थीम पर शिक्षा को चुनाव का मुद्दा बनाने की कोशिश करेगी. इस अभियान के तहत पांच सितंबर से 11 सितंबर तक जागरूकता कार्यक्रम होंगे.
पांच सितंबर को सभी जिला मुख्यालय पर रिटायर्ड शिक्षक का सम्मान किया जायेगा. संकल्प के साथ ही शहर में शिक्षा की मशाल लेकर शहर भ्रमण करेंगे. 11 सितंबर को पटना में इसी तरह समापन होगा. छह से नौ सितंबर तक प्रखंड और बूथ स्तर पर कार्यक्रम होंगे. इस मौके पर प्रधान महासचिव निर्मल कुशवाहा, पार्टी मुख्य प्रवक्ता इ अभिषेक झा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya