Bihar Chunav 2020: नड्डा की रैली में सोशल डिस्टैंसिंग के उल्लंघन का आरोप, प्रशासन ने दर्ज की आयोजक पर प्राथमिकी

Bihar Chunav 2020: भाजपा के महामंत्री प्रशांत कुमार सहित आयोजन समिति पर प्राथमिकी (396/20) दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2020 12:10 PM
an image

Bihar Chunav 2020, Latest News: शहर के गांधी मैदान में 11 अक्तूबर को आयोजित भाजपा की जनसभा में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं होने को लेकर सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

सिविल लाइंस थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि उक्त मामले को लेकर भाजपा के महामंत्री प्रशांत कुमार सहित आयोजन समिति पर प्राथमिकी (396/20) दर्ज की गयी है. बिहार इलेक्शन 2020 लाइव न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

उन्होंने बताया कि इस मामले में आइपीसी की धारा 188, 269 व 270 के तहत केस दर्ज किया गया है. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा में प्रशासन राजनीतिक रैलियों के दौरान दैहिक दूरी बनाये रखने को लेकर काफी सख्ती बरत रही है.

इस संबंध में पहली प्राथमिकी सत्ताधारी दल के खिलाफ ही दर्ज की गयी है. उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की इस सभा में काफी संख्या में लोग जमा हुए थे. लोगों के बीच सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया था.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version