Loading election data...

Bihar Chunav News: पहले चरण में गया जिले की महिलाओं के हाथों में होंगे 450 मतदान केंद्र, जानें कहां हो सकती है शिकायत

Bihar Chunav : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं व पहली बार वोटर बने लोगों को शुभकामनाएं व बधाई दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2020 12:19 PM

Bihar Chunav 2020 News: विधानसभा चुनाव में मतदाता को मतदान करने के लिए संदेश देने और उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा फेसबुक लाइव का आयोजन किया गया. इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं व पहली बार वोटर बने लोगों को शुभकामनाएं व बधाई दी. बिहार चुनाव 2020 लाइव न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इस फेसबुक लाइव में 9110 लोग शामिल हुए. उन्होंने बताया कि गया में मतदान 28 अक्तूबर को होगा व मतगणना 10 नवंबर 2020 को होगी. चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से संध्या छह बजे तक व शेष विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से संध्या चार बजे तक होगी.

डीएम ने महिला मतदाता को विशेष रूप से मतदान के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. उनके लिए अलग लाइन बनाया गया जायेगा. लगभग 450 मतदान केंद्रों पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी. साथ ही 450 मतदान केंद्र पर दो महिला मतदान पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, विद्युत व शेड इत्यादि की भी व्यवस्था की गयी है.

धन-बल का प्रलोभन देनेवालों पर हो रही कार्रवाई : मतदाताओं को लुभाने हेतु कार्रवाई करने के प्रश्न पर डीएम ने बताया कि मतदान अमूल्य है. इसकी कोई कीमत नहीं है. जो लोग धन, बल के माध्यम से मतदान एवं मतदाता को प्रभावित करना चाहते हैं उनके विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष पर स्थापित दूरभाष संख्या 0631 2222253 एवं 2222259 तथा सी -विजिल एप्स के माध्यम से लोग इस प्रकार का मामला प्रकाश में आने पर शिकायत कर सकते हैं, कार्रवाई अवश्य होगी.

नक्सलग्रस्त इलाके में सुरक्षा के हैं पुख्ता प्रबंध : डीएम ने बताया कि नक्सलग्रस्त इलाके में सुरक्षा की व्यवस्था है. जिले में विकास के काफी कार्य किये गये हैं. इससे नक्सल का प्रभाव काफी हद तक कम हुआ है, फिर भी केंद्रीय अर्धसैनिक बल द्वारा नक्सल क्षेत्र में लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. कोई व्यक्ति अगर किसी वोटर को डराता या धमकाता है तो प्रशासन उसे निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है. नक्सल क्षेत्र के मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version