Bihar Chunav : चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, अब तक दर्ज हो चुके हैं में 120 मामले
Bihar Chunav : राज्य में 1802 चेक पोस्ट लगाये गये है एवं 809 एसएसटी व इएसटी कार्यरत किये गये हैं.
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के मामले में कुल 120 मामले दर्ज किये गये हैं. अब तक बीकेन लाइट, झंडा आदि के दुष्प्रयोग के 26, लाउडस्पीकर अधिनियम के उल्लंघन के छह, अवैध बैठक व मजमा के 55 मामले, मतदाताओं को अनुचित लाभ पहुंचाने के चार और अन्य विभिन्न प्रकार के 29 मामले दर्ज किये गये हैं.
इस प्रकार के कुल 120 मामले दर्ज : सरकारी संपत्ति से 11861 तथा निजी संपत्ति से 3423 बैनर हटाये गये हैं. अब तक 1038 अवैध शस्त्रों की जब्ती हुई है, जबकि 60520 शस्त्र लाइसेंस सत्यापित किये गये. 15783 शस्त्र जमा किये गये एवं 1866 शस्त्र लाइसेंस को रद्द किया गया है. शरारती एवं दबंग तत्वों के विरुद्ध भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 22781 के तहत बंधपत्रित करने की कार्रवाई भी जारी है. अब तक कुल 199826 व्यक्तियों से बांड भरवाया गया है.
राज्य में 1802 चेक पोस्ट लगाये गये है एवं 809 एसएसटी व इएसटी कार्यरत किये गये हैं. छह महीनों से ज्यादा के लंबित वारंटों में से 24107 का पालन कराया गया है और छह महीनों से कम अवधि के वारंटों में से 27246 का पालन कराया गया है. राज्य में 1482 व्यक्तियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है और 911565 लीटर शराब की जब्ती की गयी है.
वाहन चेकिंग से 14 करोड़ 95 लाख छह हजार 910 रुपये की वसूली की गयी. विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गयी कार्रवाईयों में अब तक 7.18 करोड़ रुपये, 3834780 नेपाली रुपये, 44 चार पहिया वाहन, 150 ग्राम ब्राउन शूगर, 418,710 किलोग्राम गांजा, 2825 किलोग्राम चरस, 10.5 किलोग्राम अफीम रॉल, 40 पैकेट स्मैक, 40 लीटर स्पिरिट सहित कई अन्य चीजें जब्त की गयी हैं.
Posted by Ashish Jha