Bihar Election Result: चुनाव रिजल्ट में जीत के बाद भी जश्न नहीं मनाएगी राजद, इस कारण है निराश और आहत

Bihar Election Result: एग्जिट पोल का रिजल्ट आने के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद ने भले ही अपने विरोधियों को चौंका दिया है, लेकिन चुनाव का रिजल्ट आने के पहले पार्टी अपने अध्यक्ष लालू प्रसाद को जमानत नहीं मिलने से निराश व आहत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2020 6:12 AM
an image

Bihar Election Result: एग्जिट पोल का रिजल्ट आने के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद ने भले ही अपने विरोधियों को चौंका दिया है, लेकिन चुनाव का रिजल्ट आने के पहले पार्टी अपने अध्यक्ष लालू प्रसाद को जमानत नहीं मिलने से निराश व आहत है. इसलिए पार्टी 10 नवंबर को चुनाव रिजल्ट में जीत हासिल होने पर मुखर होकर जश्न नहीं मनायेगी.

राजद सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को हिदायत दी है कि इस दौरान रंग, अबीर, गुलाल से परहेज करें. ढोल- नगाड़े आदि न बजाये जाएं. इस तरह पार्टी सादगी से जीत का इजहार करेगी. तेजस्वी यादव ने पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदाराना व्यवहार करने की हिदायत दी है.

Also Read: Bihar Chunav: EXIT POLL सही हुआ तो तेजस्वी बिहार के सबसे युवा CM होंगे, देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड इनके नाम

पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार से पार्टी का आत्मविश्वास लौट आया है. इधर, मतगणना के लिए जरूरी एजेंट तय कर दिये गये हैं. इस संदर्भ में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये हैं.

उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को 9 नवंबर को जेल से वेल मिलने की उम्मीद थी, जो अब टूट गयी है़ इसलिए पार्टी निराश है़ महागठबंधन के मुख्यमंत्र पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव को 9 तारीख को जन्म दिन सादगी से मनाया गया.

Posted By: Utpal kant

Exit mobile version