Bihar Chunav:बिहार में वोटिंग की रही सुस्त रफ्तार, दूसरे चरण में 54.05% मतदान, महागठबंधन ने किया 60-65 सीटों पर जीत का दावा
Bihar Chunav, Bihar Election 2nd Phase Voting Update: कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया. 17 जिलों के 94 सीटों पर शाम छह बजे तक 54.05 फीसदी मतदान हुआ. दूसरे चरण में वोटिंग की रफ्तार सुस्त रही. हालांकि दिन बढ़ने के साथ मत प्रतिशत में इजाफा हुआ.
Bihar Chunav, Bihar Election 2nd Phase Voting Update: कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया. 17 जिलों के 94 सीटों पर शाम छह बजे तक 54.05 फीसदी मतदान हुआ. 2015 के विधान सभा चुनाव में इन ज़िलों में मतदान का प्रतिशत 56.17% था. दूसरे चरण में वोटिंग की रफ्तार सुस्त रही. हालांकि दिन बढ़ने के साथ मत प्रतिशत में इजाफा हुआ.
बता दें कि कोरोना काल के बीच हुए पहले चरण में 71 सीटों पर 55 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. जो 2015 के विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा था. अगर आज के वोटिंग पैटर्न को देखें तो शहरों की अपेक्षा गांवों में ज्यादा मतदान हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम छह बजे तक 54.05 फीसदी मतदान हुआ है. 59. 98 फीसदी वोटिंग के साथ मुजफ्फरपुर टॉप पर रहा. वहीं बिहार की राजधानी पटना में महज 48.23 फीसदी मतदान हुआ.
#BiharElections2020
द्वितीय चरण में आज 54.05% मतदान हुआ।
2015 के आम विधान सभा चुनाव में इन ज़िलों में मतदान का प्रतिशत 56.17% था। pic.twitter.com/xScgzlZydu— PIB in Bihar 🇮🇳 (@PIB_Patna) November 3, 2020
पहले चरण की तुलना में आज मत प्रतिशत कम है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हो रहा है. तीसरे चरण का मतदान सात नवंबर को है.
महागठबंधन ने किया 60-65 सीटों पर जीत का दावा
महागठबंधन ने दूसरे चरण में 60 से 65 सीटों पर जीत का दावा किया है. महागठबंधन के नेताओं ने मंगलवार की शाम संयुक्त बयान में कहा कि दोनों चरणों में मिलाकर बहुमत के करीब आंकड़ा हो चुका है. राजद नेता मनोज झा ने कहा कि तीसरे चरण में हम बहुमत को और पुष्ट करेंगे. दावा किया कि एनडीए नेताओं की बॉडी लैंग्वेज बता रही है कि उनकी हार तय है.
Posted By: Utpal kant