Bihar Election: समस्तीपुर में मोर्निंग वॉक के दौरान प्रत्याशी को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का 'रण' अब खून के रंग में रंगने लगा है. गोलियों की तड़तड़ाहट ने एक दहशत कायम कर दी है. शिवहर के बाद आज समस्तीपुर में एक प्रत्याशी को मार दी गई. कल्याणपुर विधानसभा से युवा क्रांति दल के प्रत्याशी संजय दास को बुधवार सुबह बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2020 9:20 AM

Bihar Election News Update: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का ‘रण’ अब खून के रंग में रंगने लगा है. गोलियों की तड़तड़ाहट ने एक दहशत कायम कर दी है. शिवहर के बाद आज समस्तीपुर में एक प्रत्याशी को मार दी गई. कल्याणपुर विधानसभा से युवा क्रांति दल के प्रत्याशी संजय दास को बुधवार सुबह बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. Bihar Chunav 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

घटना तब घटी जब संजय अपने घर से कुछ दूर मोर्निंग वॉक के लिए निकले थे. गोली लगने के बाद वो वहीं गिर गए. मौके पर जुटे लोगों ने जल्दी से पास के प्राइवेट अस्पताल में ले गए. गोली पैर में लगी है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशनपुर की है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पड़ताल में जुट गई है.

इधर, गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बता दें कि समस्तीपुर में मंगलवार को चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. गौरतलब है कि पहले चरण के चुनाव से पहले शिवहर जिले में एक प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनपर हमला तब किया गया था जब वो चुनाव प्रचार कर रहे थे.

Also Read: Bihar Chunav: अमेरिका प्रेसिडेंट इलेक्शन और बिहार चुनाव की तुलना कर कुमार विश्वास बोले- मौसम बदल रहा है यारो

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version