Bihar Chunav : भाजपा ने तीन और नेताओं को पार्टी से निकाला, जानें क्या रही वजह

Bihar Chunav : भाजपा ने दो वर्तमान व तीन पूर्व विधायक के अलावा एक पूर्व एमएलसी को छह साल के लिए निकाल दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2020 7:40 AM

पटना. भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण दो वर्तमान व तीन पूर्व विधायक के अलावा एक पूर्व एमएलसी को छह साल के लिए निकाल दिया है.

मौजूदा विधायकों में अमनौर के शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, सीवान के विधायक व्यासदेव प्रसाद के अलावा छपरा के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, मधुबनी के पूर्व विधायक रामदेव महतो, तेघड़ा (बेगूसराय) के पूर्व विधायक ललन कुंवर के अलावा रघुनाथपुर (सीवान) के पूर्व एमएलसी मनोज सिंह शामिल हैं.

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा की तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से इनका कार्य दल विरोधी है. इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा उनका यह कार्य पार्टी अनुशासन के खिलाफ होने की वजह से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि इन मौजूदा और पूर्व विधायकों का टिकट कटने की वजह से ये लोग निर्दलीय या दूसरे दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी के मनाने के बाद भी ये लोग जब मानने के लिए तैयार नहीं हुए, तब इनके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version