Loading election data...

Bihar Chunav 2020 : बिहार चुनाव के पहले ‘कालीन भैया’ सूबे की जनता से कर रहे हैं ये खास अपील, देखें वीडियो

Bihar Chunav 2020 : बिहार चुनाव के पहले पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया (Pankaj Tripathi) ने एक वीडियो जारी कर सूबे की जनता से कर रहे हैं ये खास अपील.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 6:16 PM

Bihar Chunav 2020 : बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने वाला है तो वहीं 23 अक्टूबर को मेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 2 (Mirzapur-2) भी आने वाला है. बिहार में इस बार किसकी सरकार बनेगी और मिर्जापुर (वेब सीरीज ) में किसका राज रहेगा इन दोनों सवालों के जवाब जानने के लिए जनता काफी उत्सुक है. इसी बीच बिहार चुनाव के पहले पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया (Pankaj Tripathi) ने एक वीडियो जारी कर सूबे की जनता से वोट देने का अपील की है.

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी वीडियो में पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया लोगों को जानकारी देते हुए ये बता रहे हैं कि वोटिंग के दौरान सभी मतदाताओं को मास्क लगाना अनिवार्य है. मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. कालीन भैया सबसे अपील करते हुए कहते हैं कि चुनाव आयोग ने कर ली है तैयारी, अब आपकी है मतदान की बारी.

Also Read: Bihar Election 2020 : BJP ने लालू पर हमला किया तेज, मिर्जापुर स्टाइल में वीडियो जारी कर राजद राज की क, ख, ग की दिलाई याद

बता दें कि अमेजन प्राइम के सुपरहिट वेब सीरिज मिर्जापुर के अगले सीजन यानी मिर्जापुर 2 को दशहरे के अवसर पर 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. वहीं बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. तीन चरणों में होने जा रहे बिहार चुनाव को बाकी दो चरण 3 और 7 नवंबर को होने हैं, वहीं मतगणना 10 नवबंर को होगी. मालूम हो कि मिर्जापुर के पहले सीजन में कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी ने अपने एक्टिंग और डायलॉग्स से सीरीज में धमाल मचा दिया था.

Next Article

Exit mobile version