18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Chunav 2020 : कांग्रेस के लिए सिद्धू एमपी में स्टार लेकिन बिहार में लूजर, क्या इस वजह से पार्टी बना रही दूरी?

Bihar Chunav 2020 : नवजोत सिंह सिद्धू को मध्य प्रदेश के लिए तो स्टार माना है लेकिन बिहार में उनकी जरुरत नहीं समझी.

Bihar Chunav 2020 : कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को मध्य प्रदेश के लिए तो स्टार माना है लेकिन बिहार में उनकी जरुरत नहीं समझी. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के लिए सिद्धू का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है लेकिन बिहार में हो रहे चुनाव में प्रचार के लिए उनका नाम नहीं है. अलबत्ता मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम बिहार में स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया गया है.

क्या इस वजह से पार्टी बना रही दूरी?

सिद्धू ने पहले इमरान खान की ताजपोशी के वक्त पाकिस्तान में समारोह में शिरकत की थी. कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि पार्टी को आशंका है कि बिहार चुनाव में सिद्धू की इंट्री से भाजपा यह मुद्दा उठा सकती है. जिससे कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. भाजपा ने पहले ही बिहार चुनाव में पाकिस्तान का मुद्दा उछालना शुरू कर दिया है. भाजपा नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नत्यानंद राय कह चुके हैं कि अगर कांग्रेस- राजद गठबंधन को जीत मिली तो बिहार आतंकी संगठनों का केंद्र बन जाएगा.

Also Read: Bihar Chunav 2020 : बिहार चुनाव के पहले ‘कालीन भैया’ सूबे की जनता से कर रहे हैं ये खास अपील, देखें वीडियो

बिहार कुछ सीटों पर सिख वोट बैंक मजबूत है. उन्हें प्रभावित करने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह के चेहरे को पसंद किया है. चूंकि मुख्यमंत्री अमरिंदर और सिद्धू में छतीस का आंकड़ा है इसलिए संतुलन की राजनीति के तहत सिद्धू को मध्य प्रदेश के उप चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. उप चुनाव कम सीटों पर है.इसलिए मध्य प्रदेश में सिद्धू के प्रचार से उनका पाकिस्तान दौरा बड़ा मुद्दा नहीं बन पाएगा.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर का नाम मध्य प्रदेश के स्टार प्रचारक की सूची में नहीं है. कांग्रेस ने बिहार चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को 11वें स्थान पर शामिल किया है। राहुल गांधी की ‘खेती बचाओ यात्रा’ के दौरान मोगा की रैली में सिद्धू ने अपनी ही सरकार को जमकर घेरा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें