Bihar Chunav Result 2020: 10 साल बाद BSP का बिहार में खुला खाता, जानें कितनी मिली सीटें, देखें पहले के सीटों का भी आंकड़ा

Bihar Election Result 2020, Bsp Bihar News: बिहार विधान सभा में 10 वर्षों बाद एक बार फिर से बसपा का खाता खुला है. इस चुनाव में रामगढ़ से अंबिका प्रसाद और चयनपुर से मो. जमा खान ने जीत हासिल की है. 2000 में बसपा ने सबसे अधिक पांच सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन बाद के चुनाव में धीरे-धीरे सीटें घटती गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2020 9:47 AM

Bihar Election Result 2020, Bsp Bihar News: बिहार विधान सभा में 10 वर्षों बाद एक बार फिर से बसपा का खाता खुला है. इस चुनाव में रामगढ़ से अंबिका प्रसाद और चयनपुर से मो. जमा खान ने जीत हासिल की है. 2000 में बसपा ने सबसे अधिक पांच सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन बाद के चुनाव में धीरे-धीरे सीटें घटती गयीं.

पार्टी को 2010 व 2015 के चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी, लेकिन 2020 के चुनाव में बसपा ने रालोसपा व अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन किया था. उसके बाद दो सीटों पर बीएसपी को जीत मिली और बिहार में दोबारा से खाता खुला.पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रोहतास व कैमूर में जनसभाओं को संबोधित किया था. वहीं, पार्टी की टीम ने इन इलाकों में वर्चुअल तरीके से भी प्रचार-प्रसार किया था.

Also Read: Bihar Election Result 2020: महागठबंधन में माले हुई मालामाल, इससे पहले 1995 में जीती थीं सबसे अधिक सीटें, देखें आंकड़ें
यह है आंकड़ा

1995 : चैनपुर, मोहनिया

2000 : चैनपुर, मोहनिया, रामपुर, धनहा और फारबिसगंज

2005 : गोपालगंज, कटेया

2005 : भभुआ, दिनारा, बक्सर, कटेया

2009 : बाई इलेक्क्शन में नौतन

2010 : जीरो

2015 : जीरो

2020 : रामगढ़, चयनपुर

Also Read: Bihar Election Result 2020: गंगा पार NDA तो इस ओर महागठबंधन को हुआ फायदा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया व नवादा की 32 सीटों में राजग को महज छह

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version