Bihar chunav Results 2020 : चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में सामान्य से अधिक समय लगेगा और यह देर रात तक चलेगी, क्योंकि इस बार 63 फीसदी अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह से जारी है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों को बताया कि तीन चरणों में हुए चुनाव में करीब 4.16 करोड़ मत पड़े थे, जिनमें से दोपहर डेढ़ बजे तक एक करोड़ से अधिक मतों की गिनती हो गई थी. बिहार में कुल करीब 7.3 करोड़ मतदाताओं में से 57.09 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया.
Around 4.10 crore votes were cast, 92 lakh votes counted so far. Earlier there used to be 25-26 rounds of counting, this time it went up to around 35 rounds. So the counting will continue till late evening: Chief Electoral Officer (CEO) of Bihar, HR Srinivas#BiharElection2020 pic.twitter.com/IP9Tn0ljAi
— ANI (@ANI) November 10, 2020
मुख्य चुनाव अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी कि कुल 4.10 करोड़ वोट डाले गए हैं, जिनमें अभी केवल 92 लाख मतों की ही गिनती की जा सकी है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 25-26 राउंड में मतगणना होती थी, लेकिन इस बार करीब 35 राउंड की मतगणना होगी. इसलिए मतों की गिनती का काम देर शाम तक जारी रहने की उम्मीद है.
मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीनिवास ने कहा कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में कम मतदान केंद्र होने की वजह से वहां के परिणाम 24-25 राउंड में आ जाएंगे, लेकिन कुछ विधानसभा क्षेत्रों में अधिक मतदान केंद्र होने की वजह से 50-51 राउंड में मतों पूरी होगी. उनका कहना है कि औसतन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के जिए 30-35 राउंड में मतगणना का काम पूरा होगा.
एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना में अभी तक कोई तकनीकी परेशानी नहीं आई है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम के पालन के लिए आयोग ने 2015 विधासनसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ा दी थी.
उन्होंने बताया कि इससे पहले, 2015 चुनाव में करीब 65,000 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे, जिन्हें बढ़ाकर इस बार 1.06 लाख कर दिया गया था. इसके चलते इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) भी अधिक इस्तेमाल करनी पड़ीं. उन्होंने बताया कि इस बार हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1,000 से 1,500 तक तय की गई थी, ताकि सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके. इसके लिए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ानी पड़ी.
बिहार के प्रभारी उप निर्वाचन आयुक्त बिहार चंद्र भूषण कुमार ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि प्रक्रिया के अनुसार मतगणना मंगलवार की देर रात समाप्त हो जाएगी. उन्होंने बताया कि 2015 के विधानसभा चुनाव में मतगणना 38 स्थलों पर हुई थी, लेकिन इस बार सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए 55 स्थलों पर मतगणना हो रही है. इस बार हर हॉल में मेजों की संख्या 14 से कम करके सात कर दी गई है.
भूषण ने बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 19 से 51 दौर में मतगणना होगी. ईवीएम के प्रभारी उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने ईवीएम की विश्वसनीयता के संबंध में कुछ लोगों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मशीन से ‘कोई छेड़छाड़ नहीं’ हो सकती और सुप्रीम कोर्ट ने कई बार इस उपकरण के इस्तेमाल को सही बताया है.
Also Read: Dhanteras 2020 : धनतेरस के दिन इन 4 चीजों की भूलकर भी न करें खरीदारी, मानी जाती है बहुत ही अशुभPosted By : Vishwat Sen