Bihar Chunav : माले के शशि के पास हैं 80 हजार तो भाजपा के सत्येंद्र के पास है राइफल, जानें किसपर कितने आपराधिक मामले

Bihar Chunav : नितिन नवीन के पास मात्र 15.86 लाख रुपये जबकि उनकी पत्नी के पास 56.82 लाख रुपये चल संपत्ति है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2020 7:59 AM

पटना : गुरुवार को पटना जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के नितिन नवीन, सत्येंद्र सिंह, निखिल आनंद के साथ ही राजद के अनिरूद्ध कुमार और माले की सीपीआइ माले की शशि यादव शामिल रहीं. इनमें दीघा से माले उम्मीदवार शशि यादव के पास बैंक खाते में 78 खाते की नकदी के साथ मात्र 80 हजार रुपये की चल संपत्ति है. उनके पास अचल संपत्ति के नाम पर मात्र पैतृक जमीन है.

किसके पास कितनी संपत्ति : वहीं, फतुहा के भाजपा उम्मीदवार सत्येंद्र सिंह के पास रिवाल्वर व रायफल भी है. सत्येंद्र सिंह के साथ ही राजद के बख्तियारपुर उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार और मनेर के भाजपा उम्मीदवार निखिल उम्मीदवार भी करोड़पति हैं. बांकीपुर के भाजपा उम्मीदवार सह वर्तमान विधायक नितिन नवीन से अधिक उनकी पत्नी के पास संपत्ति है. नितिन नवीन के पास मात्र 15.86 लाख रुपये जबकि उनकी पत्नी के पास 56.82 लाख रुपये चल संपत्ति है. हालांकि उनके पास अचल संपत्ति कुछ भी नहीं है.

बांकीपुर विधानसभा : नितिन नवीन, भाजपा (40 वर्ष)

चल संपत्ति: स्वयं 15.86 लाख, पत्नी के पास 56.82 लाख

अचल संपत्ति: पति-पत्नी के नाम कोई संपत्ति नहीं, मां के नाम फतुहा में औद्योगिक प्लॉट

हथियार नहीं

शैक्षणिक योग्यता: इंटर

वाहन: अपने नाम पर स्कॉर्पियो कार, पत्नी के नाम पर इनोवा

आपराधिक मामले: कोतवाली थाने में दो, एसके पुरी थाने में एक, सचिवालय थाने में एक और रेल थाना कांड में एक मामला दर्ज है. किसी मामले में दोषसिद्ध नहीं.

फतुहा विधानसभा : सत्येंद्र कुमार सिंह, भाजपा (52 वर्ष)

चल संपत्ति : स्वयं 59.57 लाख, पत्नी के पास 61.06 लाख

अचल संपत्ति : 1.86 करोड़, पत्नी 57 लाख (जहानाबाद व औरंगाबाद में कृषि भूमि, आनंदपुरी पटना में फ्लैट, गाजियाबाद में फ्लैट)

हथियार : रिवाल्वर/रायफल

शैक्षणिक योग्यता : बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग

वाहन : नहीं

आपराधिक मामले : गोपालपुर थाना व देवघर टाउन में मामला, दोषसिद्ध नहीं

मनेर विधानसभा : निखिल आनंद, भाजपा (45 वर्ष)

चल संपत्ति : स्वयं 9.42 लाख, पत्नी के पास 5.76 लाख

अचल संपत्ति : 1.08 करोड़ की (इस्ट पटेल नगर में आवासीय, कुरकुरी में गैर कृषि भूम व मगर पाल दियारा में कृषि भूमि)

हथियार नहीं

शैक्षणिक योग्यता पीएचडी

वाहन : एक आल्टो कार

आपराधिक मामले : नहीं

बख्तियारपुर विधानसभा

अनिरूद्ध कुमार, राजद (50 वर्ष)

चल संपत्ति : स्वंय 16.29 लाख, पत्नी के नाम 14.05 लाख

अचल संपत्ति : 2.25 करोड़ (सालिमपुर हिदायतपुर में 1.20 करोड़ की दो एकड़ कृषि भूमि, 30 लाख मूल्य की गैर कृषि भूमि और पटना में फ्लैट)

हथियार : नहीं

शैक्षणिक योग्यता : इंटर साइंस उत्तीर्ण

वाहन : 2007 मॉडल की एक महिंद्रा बोलेरो

आपराधिक मामले : बख्तियारपुर में पांच, सालिमपुर में तीन, बाढ़ में एक, खुशरूपुर में एक मामला दर्ज, दोषसिद्ध नहीं

दीघा विधानसभा

शशि यादव, सीपीआर एमएल (51 वर्ष)

चल संपत्ति : 90 हजार

अचल संपत्ति : दरभंगा बहादुरपुर में मात्र 2.60 लाख रुपये लागत की गैर कृषि भूमि

हथियार : नहीं

शैक्षणिक योग्यता : बीए

वाहन : नहीं

मामले : कोतवाली में दो व गर्दनीबाग में एक मामला, दोष सिद्ध नहीं

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version