Loading election data...

Bihar Chunav: मतगणना स्थलों की तीन स्तर सुरक्षा, 10 को आयेगा 3733 उम्मीदवारों का रिजल्ट

कुल 243 सीटों पर तीन चरणों में 56.76 फीसदी मतदान हुआ़ 2015 के विधानसभा चुनाव में पड़े 57 फीसदी के मुकाबले यह कम है़

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2020 6:34 AM

पटना : राज्य में शनिवार को अंतिम चरण के मतदान के साथ ही विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गयी है़ कुल 243 सीटों पर तीन चरणों में 56.76 फीसदी मतदान हुआ़ 2015 के विधानसभा चुनाव में पड़े 57 फीसदी के मुकाबले यह कम है़ हालांकि, शनिवार को तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान का रविवार को फाइनल फिगर आने के बाद 2020 के मतदान का आंकड़ा बढ़ सकता है़

पहले चरण में 55.69 तथा दूसरे चरण में 55.70 फीसदी वोट पड़े थे़ अब सभी को 10 नवंबर को आनेवाले परिणाम का इंतजार है़ बिहार विधानसभा चुनाव में में कुल 3733 उम्मीदवार है़ं इनमें महिलाओं की संख्या 370 है़

तीनों चरणों का शांति के साथ मतदान खत्म होने पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि पूरी प्रक्रिया में 5.30 लाख मतदानकर्मी, 1.80 लाख सुरक्षाकर्मी ने दिन-रात काम किया़ 10 नवंबर को मतगणना है़ मतगणना स्थलों की तीन स्तर सुरक्षा के इंतजाम है़

19 कंपनी पारा मिलिटरी लगायी गयी. चुनाव परिणाम के बाद असामाजिक तत्व कोई गड़बड़ी न कर सकें इसके लिए 59 कंपनियां तैनात की जा रही है़ं कोराना , बाढ़ और अप्रवासी लोगों की वापसी के कारण चुनावी तैयारी की कठिनाई का ब्योरा देते हुए वोटरों, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों का आभार प्रकट किया़

लाखों मतदानकर्मियों ने उस रास्ते को तैयार किया जो बिहार में और इस देश में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करेगा़ उन मतदानकर्मियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने पूर्ण निष्ठा से निर्वाचन कार्यों का निष्पादन किया गया एवं ऐसा करते समय वे चोटिल हुए या अब हमारे बीच नहीं रहे़

एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान सभी चरणों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में 880 केस आये. 270 लोगों को गिरफ्तार किया गया़

इस चुनाव में मुद्दों की बात करें तो एनडीए ने परिवारवाद पर हमला बोला़ सात निश्चय पर भरोसा जताया़ वहीं महागठबंधन ने दस लाख नौकरी और बेरोजगारी पर दांव लगाया़ सरकार के पांच साल पर सवाल किया़ वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश के बीच सीएए और एनआरसी की भी एंट्री रही़

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version