19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona Updates: दिवाली के पहले बिहार में कोरोना को लेकर आयी अच्छी खबर, रिकवरी रेट पहुंची 96 प्रतिशत के पार

Bihar Corona Updates: दिवाली के पहले बिहार में कोरोना को लेकर अच्छी खबर आयी है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 96.79 फीसद पर पहुंच गया है.

Bihar Corona Updates: दिवाली के पहले बिहार में कोरोना को लेकर अच्छी खबर आयी है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 96.79 फीसद पर पहुंच गया है. इसके साथ ही एक्टिव केस में भी निरंतर कमी आ रही है. शुक्रवार को 870 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 6,078 हो गयी है.

बिहार स्वास्थ विभाग ने इस बात की जानकारी दी. बिहार में विगत 24 घंटे में 870 मरीज हुए स्वस्थ, वहीं सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 2,18,828 हो गया है. राज्य में कुल एक्टिव मरीज 6,078 और रिकवरी दर 96.79 प्रतिशत है. बिहार में रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को अपने अपडेट में बताया कि पिछले 24 घंटे में विभाग ने 1.30 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गये हैं.

Also Read: Bihar Assembly 2020: बिहार का एक विधायक ऐसा भी, चौथी बार चुनाव जीतने वाले MLA के पास पक्का मकान तक नहीं

वहीं राज्य में अब तक 1.23 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिसमें अब तक 2.24 लाख संक्रमित मिल चुके हैं. बता दें कि गरूवार को पीएमसीएच में कोरोना से दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी थी. इतनी कम उम्र के बच्चे की मौत कोरोना से होने से यह स्वास्थ्य महकमे और डॉक्टरों ने भी इसको लेकर चिंता जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें