Bihar Corona Updates: दिवाली के पहले बिहार में कोरोना को लेकर आयी अच्छी खबर, रिकवरी रेट पहुंची 96 प्रतिशत के पार
Bihar Corona Updates: दिवाली के पहले बिहार में कोरोना को लेकर अच्छी खबर आयी है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 96.79 फीसद पर पहुंच गया है.
Bihar Corona Updates: दिवाली के पहले बिहार में कोरोना को लेकर अच्छी खबर आयी है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 96.79 फीसद पर पहुंच गया है. इसके साथ ही एक्टिव केस में भी निरंतर कमी आ रही है. शुक्रवार को 870 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 6,078 हो गयी है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,35,607🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 2,18,828 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 6078 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 96.79 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/8DTkop938l
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) November 13, 2020
बिहार स्वास्थ विभाग ने इस बात की जानकारी दी. बिहार में विगत 24 घंटे में 870 मरीज हुए स्वस्थ, वहीं सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 2,18,828 हो गया है. राज्य में कुल एक्टिव मरीज 6,078 और रिकवरी दर 96.79 प्रतिशत है. बिहार में रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को अपने अपडेट में बताया कि पिछले 24 घंटे में विभाग ने 1.30 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गये हैं.
वहीं राज्य में अब तक 1.23 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिसमें अब तक 2.24 लाख संक्रमित मिल चुके हैं. बता दें कि गरूवार को पीएमसीएच में कोरोना से दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी थी. इतनी कम उम्र के बच्चे की मौत कोरोना से होने से यह स्वास्थ्य महकमे और डॉक्टरों ने भी इसको लेकर चिंता जतायी है.