कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची से लेकर प्रवासी मजदूरों पर सुशील मोदी ने सोनिया गांधी से पूछे ये सवाल
Bihar Deputy CM Sushil Modi Asked Questions From Sonia Gandhi बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में बाबू जगजीवन राम की सुयोग्य पुत्री और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को जब राहुल गांधी के नीचे स्थान दिया गया है, तब जाहिर है कि पार्टी दलितों और उनकी श्रेष्ठ संतानों का कितना सम्मान करती है.
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में बाबू जगजीवन राम की सुयोग्य पुत्री और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को जब राहुल गांधी के नीचे स्थान दिया गया है, तब जाहिर है कि पार्टी दलितों और उनकी श्रेष्ठ संतानों का कितना सम्मान करती है.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के टॉप थ्री स्टार प्रचारक सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी जब भी आएंगे, तब राज्य की जनता उनसे पूछेगी कि लाकडाउन के समय राजस्थान, पंजाब की कांग्रेस सरकारों ने बिहार के छात्रों-मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार क्यों किया था? क्या सोनिया गांधी ने मजदूरों को घर लौटने के लिए 1000 ट्रेनों का किराया चुकाया?
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आगे कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा जब देश के बड़े अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह राजद के नौवीं पास सीएम-फेस के साथ मंच साझा करेंगे. क्या वे बतायेंगे कि 1990 से 2005 तक बिहार की अर्थव्यवस्था क्यों पिछड़ी और लाखों लोगों को पलायन क्यों करना पड़ा? बिहार के करोड़ों मतदाता कांग्रेस के स्टार प्रचारकों से सवाल पूछेंगे.
Upload By Samir Kumar