मुजफ्फरपुर : विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मतदान कर्मी के डाटा से लेकर वाहनों की आवश्यकता का जोड़-घटाव चल रहा है. फिलहाल कार्मिक कोषांग व वाहन कोषांग की ओर से जो प्रस्ताव भेजे गये हैं, उसमें 30 हजार मतदान कर्मी और 8339 विभिन्न प्रकार के वाहनों की जरूरत है. पिछले लोकसभा चुनाव में 4984 वाहनों का उपयोग किया गया था.
जिले में अच्छे कंडिशन में 70,444 वाहन उपलब्ध हैं. इन वाहनों में मालवाहक ट्रक, कार, लग्जरी इनोवा, सफारी से बाइक तक शामिल हैं. मतदान कर्मी की बात करें, तो फिलहाल जिले में करीब 27 हजार कर्मचारी का डाटा तैयार कर लिया गया है.
जरूरत पड़ने पर दूसरे जिले से कर्मचारियों को बुलाया जायेगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को निर्देश दिया गया है. दूसरे जिले से सिर्फ पुरुष मतदान कर्मियों को ही बुलाया जाये. चुनाव के लिए आवश्यक मतदान कर्मी के अलावा 20 प्रतिशत कर्मी रिजर्व रखे जायेंगे.
इनकी सेवा आकस्मिक रूप से ली जायेगी. कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार के तौर-तरीकों में बदलाव किया गया है. प्रत्येक 1000 वोटर पर एक बूथ बनाये गये हैं. इस कारण बूथों की संख्या करीब डेढ़ हजार बढ़ गयी है. इस बार मतदान कर्मी व वाहनों की संख्या भी इसी अनुपात में बढ़ेगी.
posted by ashish jha