Loading election data...

Bihar Election 2020 : लालू की तस्वीर लेकर नामांकन करने पहुंचे भाई वीरेंद्र, दूसरे चरण के लिए अब तक 36 ने भरा पर्चा

Bihar Election 2020 : कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2020 9:31 AM

पटना : पटना जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 23 उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. 13 उम्मीदवार सोमवार तक नामांकन करा चुके हैं.

इस प्रकार, अब तक दूसरे चरण के नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 36 उम्मीदवार नामांकन करा चुके हैं. अब नामांकन के लिए दो दिन शेष बचे हैं. 16 अक्तूबर अंतिम तिथि है. दीघा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार चौरसिया बुधवार को नामांकन करेंगे.

मनेर विधानसभा

  • भाई वीरेंद्र : राष्ट्रीय जनता दल

  • देवानंद यादव: जनता पार्टी

बख्तियारपुर विधानसभा

  • रणविजय सिंह : भारतीय जनता पार्टी

  • रामजतन चौधरी : निर्दलीय

बांकीपुर विधानसभा

  • आनंग भूषण वर्मा : निर्दलीय

  • तेजस्वनी ज्योति : भारतीय लोक चेतना पार्टी

पटना साहिब विधानसभा

  • नंदकिशोर यादव : भारतीय जनता पार्टी

  • रामनाथ महतो : निर्दलीय

  • राम किशोर प्रसाद : निर्दलीय

फुलवारीशरीफ विधानसभा

  • गोपाल रविदास: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

फतुहा विधानसभा

  • रामानंद यादव : राष्ट्रीय जनता दल

  • अजीत कुमार उर्फ अजीत सिंह : निर्दलीय

  • सुधीर कुमार यादव: निर्दलीय

दानापुर विधानसभा

  • विजय शंकर मिश्रा: भारतीय जनक्रांति दल

  • आशा देवी: भारतीय जनता पार्टी

  • रीतलाल राय: राष्ट्रीय जनता दल

कुम्हरार विधानसभा

  • सूर्याकर जितेंद्र: सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)

  • विनोद कुमार पाठक: निर्दलीय

  • अमित कुमार: निर्दलीय

  • धर्मेंद्र कुमार: राष्ट्रीय जनता दल

दीघा विधानसभा

  • विकास चंद्र: भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक

  • रजनी कुमारी: असली देशी पार्टी

  • लीना प्रिया: राष्ट्रीय सहयोगी पार्टी

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version