औरंगाबाद : अंतिम दिन जिलेभर में 66 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन स्थल से लेकर विधानसभा क्षेत्रों तक में सरगर्मी बढ़ी रही. समाहरणालय स्थित नामांकन स्थल पर पूरे दिन गहमागहमी का माहौल रहा. भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री रामाधार सिंह गांधी मैदान से पैदल चलते हुए समाहरणालय पहुंचे और फिर नामांकन दाखिल किया.
कांग्रेस के निवर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर नामांकन किया. इसके अलावा बहुजन मुक्ति मोर्चा की ओर से सुरेश प्रसाद, राष्ट्र सेवा दल की ओर से आशीष कुमार सोनी, निर्दलीय प्रत्याशी सत्येन्द्र कुमार सिंह व स्वराज पार्टी की ओर से अनुराग यादव ने नामांकन का परचा दाखिल किया. कभी राजद के प्रति आस्था रखने वाले जिला पार्षद अनिल कुमार ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से नामांकन किया.
औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से अब तक कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद की ओर से विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने नामांकन किया है. लोजपा की ओर से विजय कुमार सिंह, राकांपा प्रत्याशी गोपाल निषाद, संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी रामबरत भुईयां, अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी विनोद कुमार ठाकुर, स्वराज पार्टी के प्रत्याशी मालती देवी, द प्लुरलस पार्टी के प्रत्याशी संजु देवी, रालोसपा प्रत्याशी सह कुटुम्बा प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी बबन कुमार, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी मनोज प्रजापति व निर्दलीय प्रत्याशी दिव्या सिंह ने नामांकन किया.
नामांकन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर समाहरणालय के मेन गेट पर डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अनुप कुमार समेत अन्य अधिकारी तैनात रहें. कटुंबा. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से अंतिम दिन 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी श्रवण भुईयां, बसपा प्रत्याशी कृष्णा राम, राकांपा प्रत्याशी विनोद पासवान, भारतीय सर्वोदय पार्टी के प्रत्याशी विकास कुमार पासवान, भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी के प्रत्याशी जगदीश पासवान, लोजपा प्रत्याशी सरूण पासवान, जनता दल प्रत्याशी रवीन्द्र पासवान, द प्लुरल्स पार्टी के प्रत्याशी सत्येन्द्र राम, निर्दलीय प्रत्याशी भोला राजवंशी ने नामांकन किया.
पूर्व विधायक ललन राम ने जदयू का साथ छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. इधर रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के रूप में संदीप समदर्शी ने नामांकन किया.
Posted by Ashish Jha