पटना: भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी कार्य में जुटे सुरक्षाकर्मियों, मतदान कर्मियों और इवीएम के इंजीनियरों को चुनावी ड्यूटी के दौरान कोविड से होनेवाली मौत पर बड़ी राहत देने का निर्देश दिया है. आयोग ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि चुनावी ड्यूटी के दौरान कोविड से मौत होने पर मतदान कर्मी के परिजन को 30 लाख दिया जायेगा.
आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इवीएम के बीइएल और इसीआइएल के इंजीनियरों को कोविड संक्रमण होने पर कैशलेश इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.
Also Read: Sushant Singh Rajput FIR : आरोप- रिया चक्रवर्ती ने दवा का ओवरडोज देकर सुशांत को बना दिया था मानसिक रोगी
साथ ही यह निर्देश दिया है कि बीइएल और इसीआइएल के इंजीनियर जो इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच, इवीएम की स्थापना, मतदान के दिन और मतगणना के दिन उनकी गिनती मतदान कर्मी के रूप में होगी. ऐसी स्थिति में उनको कोविड के कारण संक्रमण होता है तो उसका इलाज और मौत होने पर 30 लाख का मुआवजा दिया जायेगा.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में 243 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकनपत्र दाखिल करने का मौका मिल सकता है. भारत निर्वाचन आयोग ने इस दिशा में पहल की है. बिहार विधानसभा आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ऑनलाइन नामांकनपत्र दाखिल करने को लेकर पत्र भेजा. मुख्य निर्वाचन आधिकारी को दिए निर्देश के बाद प्रत्याशियों के ऑनलाइन नामांकन को लेकर आयोग द्वारा मॉक ट्रॉयल का प्रशिक्षण राज्य के पदाधिकारियों को दिया जा चुका है..
Posted By : Thakur Shaktilochan Shandilya