Bihar Assembly Election 2020 कोरोना संकट के बीच होने वाले बिहार चुनाव में वर्चुअल रैली के बाद जनसभाओं का मौका है. संभावना है कि बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी कम से कम नौ चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा में सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करते दिखेंगे. इसकी तस्दीक खुद सीएम नीतीश कुमार भी ‘निश्चय संवाद’ के दौरान कर चुके हैं. पीएम मोदी की सभा को लेकर बीजेपी 10,000 सोशल मीडिया कमांडो तैनात करेगी.
बिहार चुनाव कोरोना संकट में कई गाइडलाइंस में हो रहे हैं. इसको देखकर बीजेपी ने 10,000 सोशल मीडिया कमांडो तैनात करने का फैसला लिया है. स्मार्टफोन से लैस सोशल मीडिया कमांडो को बूथ लेवल पर तैनात किया जाएगा. स्मार्ट फोन के जरिए सोशल मीडिया कमांडो मतदाताओं को पीएम मोदी का भाषण लाइव दिखाएंगे. पार्टी ने स्मार्टफोन वाले चार लाख कार्यकर्ताओं की पहचान भी कर ली है. अभी पीएम मोदी के सभा की तारीख फाइनल नहीं हुई है. इसके बावजूद बीजेपी की तैयारी तेज है.
बिहार में एम्स, IIT, IIM और निफ्ट है,
यानी शिक्षा का पूरा प्रबंध!प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क की हालत बिल्कुल दुरुस्त है,
यानी, बुनियादी ज़रूरतें पूरी करने के बाद अब अगली छलांग की तैयारी है। #बिहार_में_ई_बा pic.twitter.com/BPddG5EEME
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 14, 2020
कोरोना संकट में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने डिजिटल मोड के जरिए ज्यादा से ज्यादा चुनाव प्रचार करने की तैयारी की है. बिहार में बीजेपी 120 डिजिटल रथ उतारने जा रही है. इसके जरिए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. बड़ी बात यह है कि जेडीयू, राजद, कांग्रेस, लोजपा, हम समेत कई पार्टियों ने भी डिजिटल मीडियम पर खासा फोकस किया है. जबकि, बीजेपी की बिहार चुनाव में डिजिटल तैयारी कहीं ना कहीं सबसे आगे और सबसे अलग दिखती है.
Posted : Abhishek.