Bihar Election 2020: भाजपा बिहार में चला रही माइक्रो स्तर पर जनसंपर्क अभियान, इस तरह हर वर्गों से कर रही संवाद…

पटना: भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार बजाये माइक्रो स्तर पर जनसंपर्क अभियान चला रही है. कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव में जनसंपर्क अभियान ही लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे ज्यादा प्रभावी माध्यम माना जा रहा है. इसके तहत पार्टी सभी जातियों खासकर पिछड़ी और अतिपिछड़ी वर्ग की सभी जातियों के साथ अलग-अलग वर्चुअल माध्यम से मीटिंग या सम्मेलन कर रही है. इसे पार्टी के बड़े नेता संबोधित कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2020 10:02 AM

पटना: भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार बजाये माइक्रो स्तर पर जनसंपर्क अभियान चला रही है. कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव में जनसंपर्क अभियान ही लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे ज्यादा प्रभावी माध्यम माना जा रहा है. इसके तहत पार्टी सभी जातियों खासकर पिछड़ी और अतिपिछड़ी वर्ग की सभी जातियों के साथ अलग-अलग वर्चुअल माध्यम से मीटिंग या सम्मेलन कर रही है. इसे पार्टी के बड़े नेता संबोधित कर रहे हैं.

पार्टी माइक्रो लेवल (छोटे स्तर) पर टुकड़ों में कर रही सम्मेलन

इसके अलावा पार्टी वकील, डॉक्टर, शिक्षक, बुद्धिजीवी समेत अन्य कई प्रोफेशनल के साथ भी अलग-अलग सम्मेलन या वर्चुअल मीटिंग करके व्यापक स्तर पर जनसंपर्क कर रही है. किसी वर्ग का कोई वोटर नहीं छूटे इसी मोटो के साथ पार्टी चुनावी अभियान में जुटी हुई है. इस तरह से पार्टी माइक्रो लेवल (छोटे स्तर) पर टुकड़ों में ऐसे सम्मेलन करके लोगों को अपनी तरफ लामबंद करने में जुटी हुई है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की हाल में हुई वर्चुअल बैठक

पार्टी की इस बार की चुनावी रणनीति के तहत इस बात का खासतौर से ध्यान दिया जा रहा है कि किसी वर्ग के छोटे-छोटे समूहों में जनसंपर्क करके लोगों तक अपनी विचारधारा तथा मौजूदा मुद्दों पर पार्टी के स्टैंड को आसानी से लोगों के बीच स्थापित किया जा सकता है. इसी के तहत यह कवायद जोरों पर चल रही है. प्रत्येक विधानसभा में शक्ति केंद्र, मंडल स्तर पर इस तरह की बैठकों का सिलसिला लगातार शुरू हो गया है. हाल में पार्टी ने राज्य के सभी शिक्षकों के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल बैठक करायी थी. इसे करीब 85 हजार लोगों लाइव जुड़े थे और इसमें करीब सवा लाख शिक्षक एवं बुद्धिजीवी शामिल हुए थे. इससे पहले भाजपा ओबीसी मोर्चा ने नाई, हलवाई, बढ़ई, बनिया समेत अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों की बैठक हो चुकी है. वर्चुअल माध्यम से हुई इन बैठकों को प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और कृषि मंत्री प्रेम कुमार समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया है.

पिछड़ा वर्ग के सभी सेगमेंट के साथ एक-एक करके जनसंपर्क करने में जुटी  भाजपा

इस तरह से पार्टी समाज के सबसे बड़े वोटर क्लास यानी पिछड़ा वर्ग के सभी सेगमेंट के साथ एक-एक करके जनसंपर्क करने में जुटी हुई है ताकि चुनाव के पहले तक हर किसी से जनसंपर्क किया जा सके. पार्टी इस बार सभी स्तर पर जनसंपर्क के माध्यम से ही लोगों तक अपनी पहुंच बनाने पर ही खासतौर से फोकस कर रही है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से सीधे संवाद करने पर ही भाजपा खासतौर से ध्यान केंद्रित कर रही है. इस दौरान धारा 370, तीन तलाक, सीएए, राम मंदिर, कृषि बिल समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बातों को मजबूती से रख रही है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version