Bihar Election 2020: कोरोना के साथ राजद-कांग्रेस को भी खत्म करना है, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान
Bihar Election 2020: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री सह भाजपा के वरीय नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि देश में कोरोना के साथ राजद और कांग्रेस को भी खत्म करना है. इन पार्टियों ने देश को वर्षों से लूटा है. एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर केस में समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा का नाम राजनीतिक साजिश के तहत घसीटा गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री सह भाजपा के वरीय नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि देश में कोरोना के साथ राजद और कांग्रेस को भी खत्म करना है. इन पार्टियों ने देश को वर्षों से लूटा है. एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर केस में समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा का नाम राजनीतिक साजिश के तहत घसीटा गया.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उस मामले में अगर कोई भी मंजू वर्मा की संलिप्तता प्रमाणित कर दें वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. प्रेसवार्ता में भाजपा प्रवक्ता संबिता पात्रा भी मौजूद थे. पात्रा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन के मुकाबले कोई भी दूसरा चेहरा नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव एक तरफ नीतीश के नेतृत्व में एनडीए है, तो दूसरी तरफ कोई नहीं. उन्होंने कहा कि अभी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में रैली शुरू भी नहीं हुई है और विभिन्न सर्वे में एनडीए को बहुमत स्पष्ट दिख रहा है. प्रधानमंत्री की सभा शुरू होने के बाद एनडीए की सीटों में और भी बढ़ोतरी हो जायेगी.
Also Read: Bihar Election Opinion Poll 2020: बिहार चुनाव में यादव, मुस्लिम और दलित वोटर कर सकते हैं बड़ा खेल, ओपिनियन पोल में समझें आंकड़ें
10 लाख रोजगार देने की बात जमीन हड़पने की योजना
संबित पात्रा तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख रोजगार देने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की रोजगार योजना दरअसल जमीन हड़पने की योजना है. इनके पिता के शासन काल में भी बिहार में यही होता था, जब नौकरी देने के नाम पर जमीन लिखवा ली जाती थी. संबित पात्रा ने रोजगार के विषय पर आंकेड़े पेश करते हुए कहा कि 1990 से लेकर 2005 तक राजद के शासनकाल में बिहार सिर्फ 95 हजार रोजगार सृजित किये गये, जबकि नीतीश कुमार के शासनकाल में 2005 से अब तक 6.5 लाख लोगों को नौकरी दी गयी. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास सभी ने देखा है. इसलिए बिहार के लोग फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चुनेंगे.
Posted By: Utpal kant